
इन iPhone को नहीं किया जाएगा रिपेयर, ऐपल ने जारी किया फरमान!
AajTak
ऐपल के इंटर्नल मेमो में ऐपल सर्विस सेंटर और ऑथराइज्ड सेंटर्स को हिदायत दी गई है कि लॉस्ट और स्टोलेन मार्क किए गए iPhone को रिपेयर नहीं किया जाएगा.
Apple अब उन iPhones को रिपेयर नहीं करेगा जिन्हें Lost या Stolen मार्क किया गया है. ऐपल के इंटर्नल मेमो के मुताबिक GSMA Device Registry में Stolen या Lost मार्क किए गए आईफोन को रिपेयर करने से कंपनी मना कर देगी.
जिन iPhone को MobileGenius या GSX Systems में स्टोलेन मार्क किया गया है उन्हें ऐपल ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर रिपेयर कराना मुमकिन नहीं होगा. बता दें कि ऐपल ने ऐपल स्टोर्स और ऐपल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स को एक इंटर्नल मेमो सेंड किया है जिसे MacRumours ने ऐक्सेस किया है.
इस मेमो के मुताबिक किसी भी आईफोन को ऐपल ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर रिपेयर कराने पर कंपनी इसे GSMA Device Registry डेटाबेस से चेक करेगी अगर वहां स्टोलेन मार्क है तो इसे रिपेयर करने से मना कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि ऐपल की मौजूदा पॉलिसी है जिसके तहत कंपनी अभी भी खोए हुए या स्टोलेन मार्क किए गए फोन को रिपेयर नहीं करती है. हालांकि ये तभी होता है जब iPhone में Find My फीचर एनेबल किया गया होता है.
कंपनी की नई पॉलिसी उन आईफोन्स पर लागू होगी जिनमें Find My फीचर डिसेबल्ड है. यानी अब दोनों तरह से जिनमें Find my फीचर एनेबल हैं या डिसेबल हैं, उन्हें रिपेयर नहीं किया जा सकेगा.
क्या है GSMA Device Regsitry?

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












