
इन वजहों से महिलाएं देती हैं अपने पतियों को धोखा, एक्सपर्ट ने बताए बेवफाई के कारण
AajTak
अक्सर हमारे सामने ऐसे मामले आते हैं जहां पुरुषों ने अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को धोखा देकर अन्य महिलाओं के साथ संबंध बनाए हों लेकिन पिछले कुछ सालों में कई सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि महिलाओं में अपने पार्टनर को धोखा देने की प्रवृत्ति बढ़ी है.
किसी के लिए भी यह एक बुरे सपने से कम नहीं होगा कि आपका साथी आपके साथ बेवफाई कर रहा हो. चाहें आप डेटिंग कर रहे हों, आपकी सगाई हुई हो या आप विवाहित हों. प्यार में भरोसे को तोड़ना उस प्यार के रिश्ते को तोड़ने जैसा है. अगर आप इस स्थिति में अपने रिश्ते को बरकरार रखने का फैसला भी करते हैं तो भी आपके बीच अब पुराना बॉन्ड, वो पुरानी भावना बरकरार रह पाना लगभग असंभव जैसा है.
फिल्मों में अक्सर पुरुषों को कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने वाले 'धोखेबाज' के रूप में दर्शाया जाता है. हालांकि हाल के दशकों में पुरुषों और महिलाओं के बीच ' पार्टनर से बेवफाई करने का अंतर' काफी हद तक कम हो गया है.
अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी में National Opinion Research Center (NORC) के 2022 के ग्लोबल सोशल सर्वे (GSS) में ऐसी ही कुछ चौंकाने वाली चीजें मिलीं थीं. इस सर्वे के दौरान 20 प्रतिशत पुरुषों और 13 प्रतिशत महिलाओं ने अपने जीवनसाथी को धोखा देने की बात कुबूल की. इसके अलावा ब्रिटेन की रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov के 1,000 से अधिक विवाहित व्यक्तियों पर किए गए 2019 के सर्वेक्षण में भी कुछ ऐसी ही नतीजे पाए गए.
इनमें 20 प्रतिशत पुरुषों और 10 प्रतिशत महिलाओं ने अपने जीवनसाथी को धोखा देने की बात स्वीकार की. पिछले कुछ दशकों में बेवफाई करने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. 2010 में पत्नियों द्वारा अपने पतियों को धोखा देने की टेंडेंसी 20 साल पहले की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक पाई गई. फिर भी इन आंकड़ों के बीच भी एक बुनियादी सवाल बना हुआ है और वो है कि महिलाएं धोखा क्यों देती हैं?
1-अकेलापन महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक इमोशनल होती हैं और अपने साथी से गंभीर अकेलेपन या भावनात्मक अलगाव के कारण दूसरे व्यक्ति के साथ भावात्मक और रोमांटिक संबंधों के बारे में कल्पना करना शुरू कर देती हैं. इस तरह की भावना कई अलग-अलग स्थितियों से उत्पन्न हो सकती है जिसमें लगातार यात्रा करने वाला साथी, लंबे समय तक काम करने वाला जीवनसाथी या यहां तक कि पति की कोई बीमारी भी इसका कारण हो सकती है.
2-आत्मसम्मान में कमी जब कोई महिला आत्मसम्मान में कमी से जूझ रही होती है तो ये स्थिति उसे अटेंशन, सम्मान जैसी चीजों के लिए बाहरी लोगों की ओर देखने के लिए प्रेरित कर सकती हैं.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












