
'इन्होंने फिर से मुझे...', तलाक की अफवाहों पर बराक और मिशेल ओबामा दोनों ने ली चुटकी
AajTak
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने तलाक को लेकर चल रही चर्चा पर विराम लगा दिया है. ओबमा ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि अब उन्होंने मुझे वापस अपना लिया है.
बराक और मिशेल ओबामा ने उनके बीच तलाक को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज कर दिया है. मिशेल ओबामा के भाई क्रेग रॉबिन्सन के पॉडकास्ट पर दोनों एक साथ दिखाई दिए और महीनों से उनके तलाक को लेकर चल रही चर्चा पर विराम लगा दिया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बराक और मिशेल ओबामा ने पहली बार तलाक की अफवाहों पर चुटकी लेते हुए पूरी ईमानदारी के साथ इस बात की पुष्टि की है कि दोनों साथ हैं और उनके बीच कोई तलाक जैसी नौबत नहीं आई है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने सार्वजनिक रूप से तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिसकी महीनों चर्चा चल रही थी.
पॉडकास्ट में शादी टूटने के अटकलों को किया खारिज ओबामा दंपत्ति बुधवार को मिशेल के भाई क्रेग रॉबिन्सन के पॉडकास्ट IMO विद मिशेल ओबामा एंड क्रेग रॉबिन्सन में शामिल हुए. इस पारिवारिक बातचीत के दौरान, मिशेल और बराक ओबामा ने अपनी शादी टूटने की अटकलों को खारिज करते हुए अपने अटूट रिश्ते की पुष्टि की.
बराक ओबामा ने ली चुटकी बराक ने मजाक में कहा कि उन्होंने मुझे वापस अपना लिया है. वैसे कुछ समय के लिए तो यह बहुत मुश्किल था. इस पर मिशेल ने तुरंत कहा कि ये मेरे पति हैं, ये सभी लोग जान लें. उनके भाई क्रेग ने उन दोनों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि तुम दोनों का एक ही कमरे में साथ होना बहुत अच्छा लग रहा है.
दोनों ने तलाक की अफवाहों का किया खंडन इस पर मिशेल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मुझे पता है, क्योंकि जब हम तलाकशुदा नहीं भी हैं, फिर भी लोग सोच लेते हैं कि हमारा तलाक हो गया है. यह पहला मौका था, जब हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान ही सही, लेकिन ओबामा दंपत्ति ने एक साथ लंबे समय से चल रही अफवाहों का सीधे तौर पर खंडन किया.
इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी तलाक की चर्चा इस साल की शुरुआत में चर्चा तब और तेज हो गई थी, जब मिशेल पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुई थीं. क्रेग रॉबिन्सन ने बताया कि गॉसिप कितनी गंभीर हो सकती है कि कैसे एक बार एक अजनबी ने उन्हें हवाई अड्डे पर घेर लिया और पूछा कि बराक ओबामा ने क्या किया है?

क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उम्र का असर दिखने लगा है और क्या इसका उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. ट्रंप के हाथों की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिनमें उनके हाथों पर हल्के नीले और काले निशान नजर आ रहे हैं. इन्हीं तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

दुबई को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में माना जाता है. सोशल मीडिया पर कई इंफ्लुएंसर इसकी सुरक्षा परखने के लिए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. कभी कोई सड़क पर अपना सामान छोड़ देता है, तो कभी सार्वजनिक जगह पर बैग रखकर चला जाता है, जो काफी देर तक वहीं पड़ा रहता है. इसी कड़ी में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बार फिर दिखाता है कि दुबई कितना सेफ शहर है.











