
इजरायली दूतावास के पास धमाके का केस: CCTV में दिखे 2 संदिग्ध, पुलिस ट्रैक कर रही इनका रूट और मूवमेंट
AajTak
नई दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास मंगलवार को धमाका हुआ है. जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूतावास ने घटना की पुष्टि की है. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. दिल्ली पुलिस ने धमाके की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध देखे गए हैं. इनके मूवमेंट और रूट के बारे में पुलिस जानकारी करने में जुट गई है.
नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास मंगलवार को ब्लास्ट होने की खबर है. ये ब्लास्ट दूतावास के ठीक पीछे खाली पड़े प्लॉट में हुआ है. हालांकि, इस ब्लास्ट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन पुलिस को धमाके वाली जगह के आसपास एक लेटर मिला है. इसके साथ एक झंडा भी बरामद किया. एक पेज की इस चिट्ठी में इजरायल को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्ध नजर आए हैं. इनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. इसलिए इनकी जानकारी ट्रैस की जा रही है. जल्द पता लगा लिया जाएगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है ताकि दोनों संदिग्ध किस तरह और किस रूट से वहां तक आए, यह पता लगाया जा सके.
'इजरायली दूतावास को लिखा गया पत्र'
पुलिस का कहना है कि एक धमकी भरा पत्र भी मिला है. ये पत्र इजरायल एंबेसी को लिखा गया है, इसमें धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल है. पत्र को अंग्रेजी में लिखा गया है. पत्र पर Sir Allah resistence लिखा है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
'2021 में भी ब्लास्ट हुआ था'
बता दें कि 2021 में भी सड़क के किनारे पटरी पर एक लो इंटेंसिटी का धमाका हुआ था. इसमें कई कारों को नुकसान पहुंचा था. जिसकी जांच सेंट्रल एजेंसी एनआईए कर रही है, लेकिन उसमें अभी तक एजेंसी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इससे पहले फरवरी 2012 में इजरायली दूतावास की कार के नीचे एक बम लगाया गया था. इसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं. फिलहाल, मंगलवार की घटना के बाद भारत में दूतावास और अन्य इजरायली प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. चाणक्यपुरी में कई देशों के दूतावास हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










