)
इंडियन एयरफोर्स के लिए DRDO ने बनाया 'सैटेलाइट बम', अब GPS से भी ज्यादा सटीक होगी 'SAAW' की मार
Zee News
DRDO SAAW upgrade: DRDO इंडियन एयरफोर्स के स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन को अपग्रेड कर रहा है, जिससे इसकी मारक क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी
DRDO SAAW upgrade: भारत की रक्षा क्षमता लगातार मजबूत हो रही है, इसी कड़ी में, DRDO एक ऐसे घातक हथियार पर काम कर रहा है, जिसके बाद दुश्मनों का बचना नामुमकिन सा हो जाएगा. दरअसल, DRDO अपने स्वदेशी स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) को और भी घातक बनाने के लिए उसमें एक बड़ा अपग्रेड कर रहा है. इस अपग्रेड के तहत SAAW में अब सैटेलाइट नेविगेशन प्रणाली जोड़ी जा रही है. जो SAAW हथियार को और भी घातक बना देगी. आइए जानते हैं क्या है ये सिस्टम और कैसे काम करता है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.











