)
इंडियन आर्मी की इस 'घातक' मिसाइल से दुश्मनों में दहशत, 360 डिग्री से चलते-फिरते बरसाती है मौत
Zee News
Indian Army QRSAM Missile System: DRDO ने क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल के लिए एक बड़ा ऑर्डर देने जा रही है. जिसे किसी स्पीड वाले वाहन से भी लॉन्च किया जा सकता है. जिससे देश की सीमा पूरी तरह अभेद्य बन जाएगी.
Indian Army QRSAM Missile System: भारतीय सेना अपनी हवाई सुरक्षा क्षमताओं को अभूतपूर्व तरीके से मजबूत करने के लिए तैयार है. एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित 'क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल' (QRSAM) सिस्टम के लिए ऑर्डर देने का मन बना लिया है. यह ऑर्डर नवंबर तक अंतिम रूप से दिया जा सकता है. वहीं, इस मिसाइल सिस्टम को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने तैयार किया है, और इसका उत्पादन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. ऐसे में, आइए इसकी खासियत जानते हैं.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.











