
इंडियन आइडल पर पहुंचे चुन्नी बाबू जैकी श्रॉफ, डुप्लीकेट देव बाबू से हुई मुलाकात
AajTak
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल में आने वाले वीकेंड में फैशन और एक्टिंग के आइकॉन जैकी श्रॉफ स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे. उनके आने से सेट पर मनोरंजन और मस्ती का माहौल दोगुना हो जाएगा. बता दें शो के सेट पर आप देवदास के सीन को भी रीक्रिएट करते हुए देख सकते हैं.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल में आने वाले वीकेंड में फैशन और एक्टिंग के आइकॉन जैकी श्रॉफ स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे. उनके आने से सेट पर मनोरंजन और मस्ती का माहौल दोगुना हो जाएगा. इस दौरान वो जबर्दस्त जोश में नजर आए और उन्होंने अपनी दिलचस्प कहानियों से जजों और कंटेस्टेंट्स का खूब मनोरंजन किया. उनका उत्साह कंटेस्टेंट्स के लिए सीखने लायक था. इंडियन आइडल के सेट पर नजर आए जैकी श्रॉफMore Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












