
आ गया दुनिया का पहला ऐसा TV, मिलेगा 500Hz रिफ्रेश रेट्स, Samsung ने सभी को कर दिया हैरान
AajTak
Samsung ने दुनिया का पहला ऐसा गेमिंग मॉनिटर लॉन्च किया है, जिसमें 500Hz Refresh Rate का यूज किया है. 00Hz Refresh Rate का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे यूजर्स को अल्ट्रा स्मूद मोशन का एक्सपीरियंस मिलता है. इसका सीधा से मतलब है कि स्क्रीन एक सेकंड में 500 बार रिफ्रेश होता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung ने पहली बार दुनिया का पहला ऐसा OLED Gaming Monitor लॉन्च किया है, जिसके साथ यूजर्स को 500Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. इस गेमिंग मॉनिटर को अमेरिका में लॉन्च किया है और अब अभी अमेरिका में सेल के लिए अवेलेबल होगा.
इसके साथ कंपनी ने दो न्यू Curved Display को भी लॉन्च किया है, जो Odyssey G7 सीरीज के तहत आते हैं. इन स्क्रीन का साइज 37 और 40-inch है.
500Hz Refresh Rate का फायदा?
500Hz Refresh Rate का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे यूजर्स को अल्ट्रा स्मूद मोशन का एक्सपीरियंस मिलता है. इसका सीधा से मतलब है कि स्क्रीन एक सेकंड में 500 बार रिफ्रेश होता है. इसमें में यूजर्स को बेहतरीन स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा और कोई ब्लरनेस नजर नहीं आएगी.
गेमिंग मॉनिटर में जितनी ज्यादा Refresh Rate होगी, उसपर यूजर्स का उतना बेहतर एक्सपीरियंस होगा. दरअसल, 500Hz Refresh Rate की वजह से हर एक फ्रेम बहुत ही तेजी से कंवर्ट होता है. ऐसे में आप गेमिंग के दौरान ऑब्जेक्ट को बड़ी ही आसानी से पहचान सकेंगे.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन खरीदने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट, बेस्ट फीचर्स से लैस हैं ये फोन्स

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











