
आमिर खान की बेटी आयरा ने दी डिप्रेशन को मात, बोलीं- वही करो जो आपको पसंद है
AajTak
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट की बेटी आयरा खान को अक्सर फैन्स संग सोशल मीडिया पर इंट्रैक्ट करते देखा गया है. शुक्रवार की शाम इस स्टार किड ने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया, जिसमें फऐन्स उनसे तरह-तरह के सवाल करते नजर आए. इस दौरान एक फैन ने आयरा खान से पूछा कि आखिर उन्होंने डिप्रेशन को किस तरह मात दी. इसपर आयरा ने एक वीडियो शूट करके पोस्ट किया.
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट की बेटी आयरा खान को अक्सर फैन्स संग सोशल मीडिया पर इंट्रैक्ट करते देखा गया है. शुक्रवार की शाम इस स्टार किड ने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया, जिसमें फैन्स उनसे तरह-तरह के सवाल करते नजर आए. इस दौरान एक फैन ने आयरा खान से पूछा कि आखिर उन्होंने डिप्रेशन को किस तरह मात दी. इसपर आयरा ने एक वीडियो शूट करके पोस्ट किया.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












