
'आधी रात लाइट कटे तो झल्लाते हैं लोग...', बिजली विभाग कर्मी ने VIDEO में बताई मजबूरी
AajTak
क्या हमने कभी सोचा है कि आधी रात में बिजली काटना एक मजबूरी भी हो सकती है? सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में आधी रात को पावर कट होने की असल वजह बताई गई है. ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से फैल रहा है. इस पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.
उमस भरी गर्मी हो, आधी रात का समय हो और अचानक बिजली चली जाए, तो मोहल्लों और कॉलोनियों में इसका रिएक्शन साफ दिखने लगता है. लोग बिजली विभाग को जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं. भीषण गर्मी में तो कई बार गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि लोग पावर हाउस तक में आग लगाने की खबरें आने लगती हैं.
लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि आधी रात में बिजली काटना एक मजबूरी भी हो सकती है? सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में आधी रात को पावर कट होने की असल वजह बताई गई है. ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से फैल रहा है. इस पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.
इस वीडियो को एक लाइनमैन ने खुद शूट किया है. वीडियो में वो बताता है कि पावर कट होते ही लोग बिना सोचे-समझे लाइनमैन को कोसने लगते हैं. लेकिन मैं आपको सच्चाई दिखाता हूं, लाइनमैन जानबूझकर ऐसा नहीं करते. यह कई बार मजबूरी होती है, और कभी-कभी बड़े टेक्निकल फॉल्ट को रोकने के लिए भी ऐसा किया जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अब उसकी तारीफ कर रहे हैं.
आखिर घरों में आधी रात को लाइट जाने की असली वजह क्या है?
वीडियो में एक पावर हाउस दिखाया गया है, जहां 11 केवी की लाइन में लगी पावर आउटपुट डिवाइस अत्यधिक लोड की वजह से पूरी तरह लाल हो चुकी है. इस हालत से लाइनमैन को यह फिक्र है कि अगर डिवाइस को ठंडा नहीं किया गया, तो यह 11 केवी की लाइन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे बड़ा फॉल्ट हो सकता है. इसलिए लाइनमैन तुरंत पावर कट कर देता है ताकि उसे ठंडा किया जा सके. लेकिन अगर डिवाइस ठंडी नहीं होती, तो मजबूरन पावर को फिर से चालू करना पड़ता है. जैसे ही पावर ऑन की जाती है, लाइन में जोरदार धमाका होता है. इसके बाद, लाइनमैन को अंधेरे में खंभे पर चढ़कर लाइन को ठीक करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है.
देखें वीडियो.













