
आईपीएल: 5.25 करोड़ में बिके शाहरुख खान, बताई अपने नाम की दिलचस्प कहानी
AajTak
शाहरुख ने इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. शाहरुख ने चार मैचों में 220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्हें आईपीएल में अब इसका इनाम मिला है.
तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जमकर बोली लगी है. 20 लाख की बेस प्राइस वाले शाहरख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा है. तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 2020 के मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन तब वो नहीं बिके थे. 25 साल के शाहरुख ने हार नहीं मानी और इस साल भी मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें अब इसका इनाम मिला है. (Photo: @IPL) दरअसल, बॉलीवुड स्टार के नाम पर नाम होने के कारण तमिलनाडु के क्रिकेटर एम शाहरुख खान के लिए किसी का ध्यान खींचना बड़ी बात नहीं है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें पांच करोड़ 25 लाख रुपये का अनुबंध हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मिला है. शाहरुख ने पीटीआई से कहा, इस साल मुझे कोई उम्मीद नहीं थी. लोग मेरे आईपीएल अनुबंध हासिल करने की संभावनाओं पर बात कर रहे थे, लेकिन मैंने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया. आईपीएल किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ा मंच है. यहां आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ और साथ खेलने का मौका मिलता है. उनके साथ बात करके और उन्हें देखकर ही आप काफी कुछ सीख सकते हो.More Related News

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












