
अहमदाबादः पिच को पढ़ने में नाकाम रहे विराट कोहली, बोले- पता ही नहीं था करना क्या है
AajTak
कप्तान कोहली ने कहा कि हमें पता नहीं था कि हमें उस पिच पर क्या करना है. हमारे शॉट्स में क्रियान्वयन की कमी थी और हमें इससे पार पाना होगा. अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और ज्यादा इंटेंट के साथ वापसी करेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत भारत ने हार के साथ की है. अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने उसे 8 विकेट से मात दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर्स में 124 रन ही बना पाई. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. जवाब में इंग्लैंड ने आसानी से जीत के लिए जरूरी 125 रन बना लिए. ओपनर जेसन रॉय ने 49 रन बनाए. इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को पता ही नहीं था कि इस विकेट पर क्या करना है. कोहली ने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ने की कोशिश करते हुए कहा कि पिच ने उनकी टीम को खुलकर खेलने नहीं दिया.More Related News

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












