
असम में नया सीट बंटवारा बीजेपी के लिए क्यों है फायदेमंद?
AajTak
असम में परिसीमन को मिली मंजूरी, बीजेपी के लिए क्यों है फायदेमंद, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में क्या तय हुआ और नीदरलैंड्स मंदी का शिकार किन वजहों से हुई, ग्लोबल इकॉनमी पर इसका क्या असर पड़ेगा? सुनिए 'आज का दिन' में.
बीते 11 अगस्त को लंबी आपत्तियों के बावजूद असम में केंद्रीय चुनाव आयोग ने नए सीट बंटवारे का फाइनल ऑर्डर जारी किया था. जिसे कल राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई. यानी अब असम में चुनाव नए सीट बंटवारे के तहत होंगे. जून में चुनाव आयोग ने इसी रिपोर्ट का ड्राफ्ट पेश करते हुए आपत्तियाँ और सुझाव मांगे थे, अलग अलग संगठनों और लोगों ने कुल 1222 आपत्तियाँ दर्ज कराई थी.अब चुनाव आयोग ने बताया कि नया सीट बंटवारा कैसा हो ये तय करते हुए हम इन आपत्तियों का केवल 45 प्रतिशत ही एड्रेस कर पाए क्योंकि बाकी सब सुझावों पर अमल करना संविधान के अनुसार नहीं था.
नए सीट बंटवारे के फैसले को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगने भी शुरू हो गए हैं.ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुखिया हैं बदरुद्दीन जमाल. उनका कहना है कि नया सीट बंटवारा मुस्लिमों के लिए आरक्षित सीटों में से दस ग्यारह सीट घटा देगा. इसके अलावा आदिवासियों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए भी ये ग़लत कदम साबित होगा. अब इन आपत्तियों पर बात हो उससे पहले असम में लोकसभा और विधानसभा सीटों की तस्वीर कैसी होने जा रही है और नई तस्वीर एलेक्टोरली क्या बदल सकती है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
---------------------------------------------------- कल दिल्ली में एक बैठक हुई. देश की केंद्रीय सत्ता में काबिज़ पार्टी बीजेपी की. बीजेपी के चुनाव समिति की ये बैठक थी जिसमें 5 राज्यों में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई,रणनीति बनी. बीजेपी की इस बैठक में PM मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत जो भी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के मेंबर थे सभी 15 मेंबर्स मीटिंग में पहुंचे थे. मुख्य फोकस था मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़.इस बैठक के बाद कहा जा रहा है कि इस बार इन राज्यो में बीजेपी समय से पहले अपने कैंडिडेट्स उतार सकती है. इसके अलावा इस बैठक में MP-छत्तीसगढ़ चुनाव पर जो चर्चा हुई उसमें क्या ठोस तय हुआ और पार्टी क्या किसी चेहरे के साथ चुनाव में जाएगी, प्रधानमंत्री का चेहरा होगा या फिर सामूहिक नेतृत्व पार्टी के एजेंडे पर होगा? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
----------------------------------------------------- नीदरलैंड्स यूरोप का एक छोटा सा देश है. लेकिन यूरोप की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था. आप उसे ऐसे भी जान सकते हैं कि उसके खिलाड़ी ऑरेंज जर्सी पहन कर बहुत बढ़िया हॉकी और फुटबॉल खेलते हैं. नीदरलैंड्स का ये परिचय इसलिए कि उसकी अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक बुरी ख़बर आई है. नीदरलैंड्स की अर्थव्यवस्था मंदी की जद में है. नीदरलैंड्स के ही आंकड़ों के अनुसार उसकी अर्थव्यवस्था सेकेंड क्वार्टर में 0.3 परसेंट नीचे खिसक गई है. कोविड के बाद बढ़ती महंगाई से नीदरलैंड्स के लोगों के खर्च में 1.6 परसेंट की गिरावट आई है और इस देश के एक्सपोर्ट्स .7 परसेंट. तकरीबन 1000 बिलियन की इस अर्थव्यवस्था में मंदी की वजह क्या हैं और ये कारण कितने इंटर्नल हैं और कितने ग्लोबल है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.








