
अलमारी में पड़ा मिला 237 साल पुराना सरकारी दस्तावेज, अंदर लिखा है- हम लोग...
AajTak
हाल में उत्तरी कैरोलिना में एक फाइलिंग कैबिनेट के अंदर जो मिला वह लगभग 237 साल पुराना अमेरिकी सरकार का अहम दस्तावेज कहा जा सकता है. अब इसे नीलाम किए जाने की तैयारी है. 28 सितंबर को एशविले, उत्तरी कैरोलिना में ये नीलामी होगी. इसकी न्यूनतम बोली $1 मिलियन पहले ही लगाई जा चुकी है.
कई बार पुराने घरों और अल्मारियों में कुछ ऐसा मिल जाता है जो या तो ऐतिहासिक होता है या फिर बेहद कीमती. जैसे कई बार किसी को घर में सौ साल पुरानी चिट्ठी पड़ी मिली तो किसी को जेवरात. लेकिन हाल में उत्तरी कैरोलिना में एक फाइलिंग कैबिनेट के अंदर जो मिला वह लगभग 237 साल पुराना अमेरिकी सरकार का अहम दस्तावेज कहा जा सकता है.
इसके मिलने के बाद ऐतिहासिक दस्तावेज मूल्यांकक और संग्रहकर्ता सेठ कल्लर ने एक डेस्क पर कागज की ये चौड़ी शीट फैलाई. एक फाइलिंग कैबिनेट के अंदर इतने साल बिताने के बाद भी यह इतनी अच्छी स्थिति में थी कि वह इसे सावधानीपूर्वक, साफ, नंगे हाथों से पकड़ रहे थे. इसमें बस कुछ सिलवटें और छोटे-छोटे धूल के कण थे.
पहले पेज के टॉप पर लिखा है- We the people... यानी ये अमेरिकी संविधान की एक कॉपी है. ये वो रेयर कॉपी है जो लगभग ढाई शताब्दी से लापता थी. अब इसे नीलाम किए जाने की तैयारी है. 28 सितंबर को एशविले, उत्तरी कैरोलिना में ये नीलामी होगी.इसकी न्यूनतम बोली $1 मिलियन पहले ही लगाई जा चुकी है.
दरअसल, साल 1787 में संवैधानिक सम्मेलन द्वारा देश की सरकार के प्रोपोज्ड फ्रेमवर्क का ड्राफ्ट तैयार करने के बाद यह कॉपी छपवाई गई थी और इसे परिसंघ के लेखों के तहत अप्रभावी पहली अमेरिकी सरकार की कांग्रेस को भेजा गया था, और अनुरोध किया गया था कि वे इसे लोगों द्वारा रेटिफाई करने के लिए राज्यों को भेजें. .
यह कांग्रेस के सचिव चार्ल्स थॉमसन द्वारा प्रिंट कराई गई लगभग 100 कॉपियों में से एक है. इसमें से केवल आठ के अभी तक होने की खबर है. सात को पब्लिकली ओन किया जा चुका है और अब आठवें को नीलाम किया जाना है. थॉमसन ने संभवतः मूल 13 राज्यों में से प्रत्येक के लिए दो कॉपियों पर साइन किए, जो उन्हें सर्टिफाई करते है. उन्हें स्पेशल रेटिफाइंग कंवेनशंस में भेजा गया, जहां रिप्रिजेंटेटिव्स ने US सरकार की संरचना को स्वीकार करने से पहले महीनों तक विवाद किया जो आज भी जारी है.
कहां पाया गया डॉक्युमेंट?













