
अमेरिकी Jeep पर भारी पड़ी मेड-इन-इंडिया SUV! क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें रिपोर्ट
AajTak
न्यू कार एसेस्मेंट प्रोग्राम (NCAP) की ओर से किए गए क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें Taigun को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है वहीं Renegade को महज सिंगल स्टार मिला है.
अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी Jeep की परफॉर्मेंस इंडियन मार्केट में वैसे ही लड़खड़ा रही है दूसरी ओर कंपनी की मशहूर एसयूवी Renegade को लेकर एक और बुरी खबर आ गई है. लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को महज एक स्टार मिले हैं. इतना ही नहीं कार निर्माता कंपनी आरोप लगा है कि उसने अमेरिकी बाजार में अपने वाहन की सेफ्टी रेटिंग को लेकर ग्राहकों को गुमराह भी किया है. दूसरी ओर भारत में बनी Volkswagen Taigun ने सेफ्टी के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं, इस मेड-इन-इंडिया SUV को इसी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.
लैटिन अमेरिका के लिए न्यू कार एसेस्मेंट प्रोग्राम (NCAP) द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट की आज रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें Taigun को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और Renegade को महज सिंगल स्टार मिला है. बता दें कि, जीप रेनेगेड ग्लोबल मार्केट में काफी मशहूर है लेकिन इसी सेफ्टी रेटिंग को लेकर कंपनी पर एक आरोप भी लगा है. NCAP की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, जीप ने अपने इस SUV के पुराने मॉडल की सेफ्टी रेटिंग को प्रचारित कर ग्राहकों को गुमराह किया है.
Jeep Renegade: 1 STAR
सबसे पहले जीप रेनेगेड की बात करें तो ब्राज़ील में निर्मित जीप रेनेगेड ने इस क्रैश टेस्ट में केवल एक स्टार हासिल किया है. जिस मॉडल को टेस्ट किया गया था, उसमें बतौर स्टैंडर्ड केवल 2 एयरबैग मिलते हैं. वयस्क यात्रियों की सेफ्टी के मामले में इस SUV ने 48.71%, और बच्चों की सेफ्टी के मामले में 66.71% स्कोर किया. इसके अलावा पैदल यात्रियों की सेफ्टी के लिए 45.32% और सुरक्षा सहायता में 55.81% हासिल किया है।
इस एसयूवी की टेस्टिंग फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैदल यात्री सेफ्टी, स्पीड असिस्ट और ESC में किया गया. फ्रंटल इम्पैक्ट यानी कि सामने से होने वाली टक्कर में 18 महीने के बच्चे की डमी का सिर सामने की सीट से टकराया, जिससे चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी को प्वाइंट्स कम मिलें. साइड इफेक्ट में शरीर को अच्छी सुरक्षा मिली लेकिन सिर के लिए सेफ्टी पर्याप्त नहीं थी. पोल इम्पैक्ट नहीं किया गया क्योंकि साइड कर्टेन एयरबैग और साइड बॉडी एयरबैग इस मॉडल में नहीं दिए गए थें.
Volkswagen Taigun: 5 STAR

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












