
अमेरिका ने कहा, "अफगानिस्तान को दोबारा आतंकवादियों का पनाहगाह नहीं बनने देंगे", जानिए कितना दम है इस दावे में
Zee News
व्हाइट हाउस ने ये बात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ होने वाली बैठक से पहले बयान जारी कर कहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा है कि राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में शुक्रवार की बैठक को लेकर गनी का इस्तकबाल करने के लिए बेचैन हैं.
वाशिंगटनः अमेरिका ने सख्त लहजे में कहा है कि अफगानिस्तान को दोबारा आतंकवादी समूहों के लिए पनाहगाह नहीं बनने देंगे. व्हाइट हाउस ने ये बात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ बैठक से पहले बयान जारी कर कहा है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका इस बैठक को लेकर काफी उत्साहित है. अफगानिस्तान से 11 सितंबर तक अमेरिकी और नाटो के बाकी बचे सैनिकों की वापसी से पहले बाइडन जुमे को व्हाइट हाउस में गनी से पहली बार आमने-सामने की मुलाकात करेंगे. अमेरिका यह बयान ऐसे वक्त दे रहा है जब उसके सैनिक अफगानिस्तान छोड़कर वापस जाने वाले हैं और दूसरी जानिब तालिबान फिर ताकतवर होकर अफगानिस्तान में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है. अफगानिस्तान को मिल रही अमेरिकी मदद पर भी होगी चर्चा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में शुक्रवार की बैठक को लेकर गनी का इस्तकबाल करने के लिए बेचैन हैं। मुझे उम्मीद है कि बातचीत में यह यकीन करने पर खास तौर पर ध्यान मरकूज किया जाएगा कि अफगानिस्तान फिर से दहशतगर्द ग्रुपों के लिए पनाहगाह नहीं बने. इस बैठक में अमेरिका के जरिए अफगानिस्तान को दी जा रही मदद जारी रखने पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी.’’More Related News
