
अभी तो बारिश बाकी है! IMD की भविष्यवाणी, अगस्त और सितंबर में आसमान से जमकर बरसेगा पानी
AajTak
1 जून से 31 जुलाई तक देश में 474.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि इस अवधि के लिए सामान्य बारिश 445.8 मिमी मानी जाती है. यानी अब तक देश में औसतन 6% अधिक वर्षा हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. जुलाई में ज्यादा बारिश का कारण मौसम की अनुकूल स्थिति और छह बार बना निम्न दबाव क्षेत्र रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि इस साल मानसून के दूसरे हिस्से यानी अगस्त और सितंबर में देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में अगस्त में सामान्य और सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है. हालांकि पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में कम बारिश की संभावना जताई गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 1 जून से 31 जुलाई तक देश में 474.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि इस अवधि के लिए सामान्य बारिश 445.8 मिमी मानी जाती है. यानी अब तक देश में औसतन 6% अधिक वर्षा हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. जुलाई में ज्यादा बारिश का कारण मौसम की अनुकूल स्थिति और छह बार बना निम्न दबाव क्षेत्र रहा, जिनमें से चार बार यह सिस्टम डिप्रेशन में बदला और बंगाल से राजस्थान तक भारी बारिश कराई.
हालांकि मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले दो हफ्तों में बारिश कुछ कमजोर रह सकती है, लेकिन यह "ब्रेक मानसून" की स्थिति नहीं होगी. पूर्वोत्तर भारत के लिए यह लगातार पांचवां साल है जब वहां सामान्य से कम बारिश हुई है. पिछले 30 वर्षों में पूर्वोत्तर में बारिश में गिरावट का रुझान देखा गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में ENSO-न्यूट्रल स्थिति बनी हुई है और अक्टूबर तक यही स्थिति बने रहने की उम्मीद है. इसके बाद कमजोर ला नीना प्रभाव शुरू हो सकता है. गौरतलब है कि मानसून भारत की कृषि व्यवस्था की रीढ़ है, जिससे करीब 42% आबादी की आजीविका जुड़ी है और यह देश की GDP में लगभग 18.2% योगदान देता है. बारिश का असर जलाशयों को भरने, पीने के पानी और बिजली उत्पादन पर भी सीधा पड़ता है.

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








