)
अब TATA बनाएगी चीन के 'मौत का सामान', इंडियन आर्मी के लिए संभालेंगे जंग की कमान; देसी 'लाइट टैंक' मिला है नाम
Zee News
Indian Army TATA light tank light tank: यह नया लाइट टैंक भारतीय सेना के भारी T-90 और अर्जुन टैंकों की कमी को पूरा करेगा. भारी टैंक, ऊंचाई वाले और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में उतने प्रभावी नहीं होते. लेकिन यह नया स्वदेशी टैंक अपनी खासियतों के दम पर इन मुश्किल रास्तों पर भी दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में सक्षम होगा.
Indian Army TATA light tank light tank: भारतीय सेना की युद्धक क्षमताओं को एक नई धार मिलने वाली है. दरअसल, भारत की दिग्गज कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने DRDO के डिजाइन पर आधारित एक स्वदेशी लाइट टैंक बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस टैंक का प्रोटोटाइप इसी साल के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है, जिसके बाद इसका परीक्षण शुरू होगा. यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सेना को पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों, खासकर पूर्वी लद्दाख जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में, हल्के टैंकों की सख्त जरूरत है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.











