
अब 800 रुपये तक जाएगा SBI का शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- अभी खरीदने का है मौका
AajTak
Motilal Oswal Financial Services (MOFSL) ने इस सरकारी बैंक के लिए अपना टारगेट बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया है, पहले ब्रोकरेज ने 700 रुपये का टारगेट निर्धारित किया था.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस का बड़ा टारगेट सामने आया है. फिलहाल SBI का शेयर 657.50 रुपये का है. लेकिन Motilal Oswal Financial Services (MOFSL) ने इस सरकारी बैंक के लिए अपना टारगेट बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया है, पहले ब्रोकरेज ने 700 रुपये का टारगेट निर्धारित किया था. ब्रोकरेज ने SBI के मौजूदा प्राइस से 23 फीसदी ज्यादा का टारगेट दिया है.
दरअसल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक्सपर्ट्स ने सरकारी बैंकों के शेयरों का टारगेट बढ़ाते हुए कहा कि कमाई में बढ़ोतरी, बेहतर लोन ग्रोथ, मार्जिन स्थिरता और नियंत्रित क्रेडिट लागत के कारण सरकारी बैंकों के शेयर प्राइस को अपग्रेड किया गया है. ब्रोकरेज फर्म ने सरकारी बैंकों में 'Buy' की रेटिंग दी है.
SBI के शेयर में तेजी का अनुमान
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर लक्ष्य 240 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है, जो फिलहाल 223 रुपये पर कारोबार कर रहा है, यानी 25 फीसदी तेजी का अनुमान है. इंडियन बैंक का लक्ष्य 460 रुपये से बढ़ाकर 525 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है, जो कि मौजूदा भाव से करीब 18.5 फीसदी ज्यादा है.
यूनियन बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 130 रुपये बढ़ाकर 150 रुपये, केनरा बैंक ((Canara Bank Stock) का 440 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये और पंजाब नेशनल बैंक (PNB Stock) के लक्ष्य 75 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है. बता दें, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 11 सितंबर को जारी अपने एक नोट में SBI का टारगेट प्राइस 700 रुपये दिया था. जिसे अब बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया गया है.
SBI के कारोबार में सुधार













