
अफगानिस्तान पर हमला करने के बाद तालिबानियों का अगला लक्ष्य है पाकिस्तान, जानिए बड़ा कारण
Zee News
तालिबान लड़ाकों में से एक ने कहा कि अलहम्दुलिल्लाह हम अफगानिस्तान में इस्लामी शरिया कानून लाए हैं.
काबुलः अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और वैश्विक शक्तियां व्यापक रूप से यह मान रही है कि अफगानिस्तान में तालिबान का तेजी से और आश्चर्यजनक रूप से कब्जा पाकिस्तान के समर्थन के कारण संभव हुआ है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह इसका एक बड़ा लाभार्थी रहा है. हालांकि, अफगानिस्तान में जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग दिखती है क्योंकि कई तालिबान लड़ाके पाकिस्तान को अपने हमले के अगले लक्ष्य के रूप में देख रहे हैं.
अभी तो बस शुरुआत है तालिबान नेतृत्व अफगानिस्तान में अपनी सफलता की कहानी का दावा करने का प्रयास करता है, कई लड़ाकों का मानना है कि अफगानिस्तान पर कब्जा करना और इस्लामी शरिया कानून लागू करना उनके संघर्ष का अंत नहीं है, बल्कि यह दुनिया के बाकी हिस्सों में उनके जिहाद के प्रसार की शुरुआत है.
