
अतीक अहमद को 'पनाह' देने वाली सपा में आखिर क्यों शामिल हो गई थीं राजू पाल की पत्नी पूजा?
AajTak
सपा नेता पूजा पाल कौशांबी के चायल से विधायक हैं. पिछले दिनों उनके पति राजू पाल के हत्यारोपी अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब राजू पाल की हत्या हुई थी, तब वह सपा से सांसद था. पूजा पाल के सामने आखिर क्या मजबूरी थी कि उसे उस पार्टी को जॉइन करना पड़ा था, जिसने उसके पति के हत्यारोपी को संरक्षण दे दिया था.
राजू पाल का मर्डर यूपी के चर्चित हत्याकांडों में से एक था. 25 जनवरी 2005 की दोपहर का वक्त था. मौसम सर्द था. प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में पूजा पाल नाम की एक महिला घर पर अपने पति राजू पाल के लौटने का इंतजार कर रही थी, लेकिन वह नवविवाहित पूजा उस वारदात से बेखबर थी, जो घर कुछ किलोमीटर दूर होने वाले वाली थी और जिससे उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली थी. शार्प शूटरों का एक समूह बसपा विधायक राजू पाल की कार का पीछा कर रहा था, जिसे उनका बहनोई उमेश पाल चला रहा था.
शूर्टरों ने न सिर्फ उसकी हत्या की थी बल्कि वह एक ऐसा मैसेज देना चाहते थे, जिसे लंबे समय तक भुलाया न जा सकेगा. शूटरों को देखकर घबराए उमेश पाल ने जैसे ही अपनी कार रोकी. वाहन में बैठे राजू पाल पर अपनी असॉल्ट राइफलों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा था. हालांकि राजू पाल कुछ समर्थकों ने गोलियों से छलनी राजू पाल को एक टेंपो से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन हमलावर इस पर भी नहीं रुके थे. उन्होंने टेंपो का पीछा कर फिर से राजू पाल के शरीर में बेहिसाब गोलियां दाग दी थीं. हालांकि इस उमेश पाल बच गया था. इस गोलीबारी में उनके दो सुरक्षा गार्ड भी मारे गए थे. शादी के कुछ दिन बाद ही पूजा को अपने पति को खोना पड़ा था. राजू पाल पर कुछ आपराधिक केस थे.
एम-वाई समीकरण के कारण अतीक को मिला संरक्षण
यह आरोप लगाया गया था कि इलाहाबाद के पास फूलपुर से सत्तारूढ़ सपा के सांसद डॉन अतीक अहमद ने हत्या की साजिश रची थी. उसके भाई अशरफ उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने गोली चलाई थी. अतीक इलाहाबाद पश्चिम से लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव जीता था. जब वह 2004 में संसद सदस्य बना था तो उन्होंने सोचा कि अशरफ आसानी से उपचुनाव में खाली हुई सीट जीत जाएगा लेकिन अशरफ को राजू पाल ने हरा दिया था. अतीक को यह हार बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने यह साजिश रच दी.
अतीक तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव का करीबी था. एसपी के एम-वाई (मुस्लिम-यादव) निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए डॉन अतीक महत्वपूर्ण था. उसका बाहुबल भी ऐसा था, जिसकी पार्टी को जरूरत थी. 2003 में उन्होंने देखा कि कुछ विधायकों ने सपा सरकार का समर्थन किया.

शिंदे सेना ने हाल ही में दादर क्षेत्र में अपनी हार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. दादर में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार कुणाल वाडेकर ने भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ. इस वीडियो में, उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.










