
अचानक कार की छत पर डांस करने लगी महिला, Driver ने सिखाया ऐसा सबक कि शायद ही कभी भूल पाए
Zee News
लंदन की एक बिजी रोड पर जब गाडियां रेड लाइट पर रुकी हुईं थीं, तभी अचानक एक महिला कार की छत पर चढ़कर डांस करने लगी. जिस कार को महिला ने डांस के लिए चुना, उसके ड्राइवर को जल्द ही गुस्सा आ गया और उसने महिला को उसकी करतूत के लिए जमकर सबक सिखाया.
लंदन: कार की छत (Car Roof ) पर चढ़कर डांस (Dance) करना एक महिला को बहुत भारी पड़ा. नाराज कार मालिक ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि वो शायद ही कभी भूल पाएगी. यह घटना लंदन (London) के फॉरेस्ट गेट पर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हुई. रेड लाइट पर जब सभी गाड़ियां रुकी हुईं थीं, अचानक महिला एक कार की छत पर चढ़ गई और डांस करने लगी. इस पर कार में बैठा शख्स गुस्से में बाहर आया और फिर उसने जो किया वो वायरल हो गया. 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) की खुमारी में डूबी महिला (Woman) अचानक रेड लाइट पर रुकी कार की छत पर जा चढ़ी और डांस करनी लगी. महिला के दोस्त कुछ दूरी पर खड़े होकर उसे देख रहे थे. तभी कार में बैठा शख्स गुस्से से बाहर निकला और बिना कोई चेतावनी दिए महिला के पैर पर मुक्का जड़ दिया.More Related News
