
'अखिलेश यादव कमरे में बैठकर लूडो खेलते थे', जानें ऐसा क्यों बोले ओम प्रकाश राजभर
AajTak
राजभर ने दावा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए हटकर सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सट कर सहयोग कर रहे हैं. अखिलेश कभी भी मायावती को पीएम बनते नहीं देखना चाहते.
यूपी सरकार में खुद के मंत्री बनने का दावा कर रह रहे सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कुछ भी कर ले उनका कुछ नहीं हो सकता है क्योंकि 2017 में दोनों एक साथ मिलकर रिहर्सल कर चुकी हैं और 54 सीटें जीती थीं. वहीं सपा और बसपा जब मिलकर लड़ी तो 15 सीटें जीते लेकिन जब ओम प्रकाश राजभर साथ थे तो 125 सीटें थीं. पर अब ओमप्रकाश राजभर एनडीए में आ गया है.
उन्होंने कहा कि जो इंडी गठबंधन हो रहा है उस गठबंधन में कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो वोट को बढ़ा सके. कांग्रेस और सपा अकेले-अकेले चुनाव लड़ेंगे क्योंकि समाजवादी पार्टी कभी नहीं चाहती है कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो. सपा चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी मजबूत रहे ताकि वह मुसलमान को डराकर उनका वोट लेती रहे. ऐसे में अगर कांग्रेस मजबूत होगी तो सपा कमजोर हो जाएगी.
आजतक से बातचीत करते हुए राजभर ने दावा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए हटकर सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सट कर सहयोग कर रहे हैं. अखिलेश कभी भी मायावती को पीएम बनते नहीं देखना चाहते. अखिलेश यादव 2017 में चुनाव हारे, 2019 हारे, 2022 हारे और अब 2024 हारेंगे क्योंकि अखिलेश यादव ने जनता के लिए इस दौरान कोई काम नहीं किया.
राजभर ने दावा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव कमरे में बैठकर लूडो खेलते थे और जब मैंने बयान देना शुरू किया कि अखिलेश यादव कमरे से बाहर निकलें और जो नवरत्न लोग उनके इर्द-गिर्द हैं उनका चक्कर छोड़े तब जाकर वह ऐसी के कमरे से बाहर निकलने लगे और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने लगे व लूडो खेलना कम कर दिया.
उन्होंने कहा किउत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं, जो पार्टियां इंडी गठबंधन कर रही हैं, इन लोगों का उत्तर प्रदेश में खाता भी नहीं खुलेगा. गठबंधन में जो लोग हैं वह जनता को लूटने वाले लोग हैं. यह लोग ईडी और सीबीआई से अपनी जान बचाने के लिए गोल बनाकर एक साथ हैं.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









