
अंतरिक्ष में भारत का परचम, ISS में भारतीय एस्ट्रोनॉट
AajTak
भारत ने अंतरिक्ष में इतिहास रचा है, जहां इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के अंदर शुभांशु शुक्ला समेत चारों अंतरिक्ष यात्री दाखिल हो चुके हैं. करीब 28 घंटे के सफर के बाद वे आइएसएस पहुंचे, जिसे परिवार ने लाइव देखा और भावुक हुए. शुभांशु शुक्ला ने देशवासियों के लिए संदेश दिया कि 'ये भारत के ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की एक छोटा सा स्टेप और एक बहुत सॉलिड और स्टेडी स्टेप है.'

'हर डॉग बाइट और हर मौत के लिए भारी जुर्माना ठोकेंगे', सुप्रीम कोर्ट की राज्य सरकारों को सख्त चेतावनी
आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकारों को चेतावनी दी है. शीर्ष अदालत ने एनिमल बर्थ कंट्रोल नियमों के खराब क्रियान्वयन पर केंद्र और राज्यों को फटकार लगाई. साथ ही, कुत्तों के हमलों से जीवनभर असर पड़ने की स्थिति में डॉग फीडर्स की भी जिम्मेदारी तय करने की बात कही.

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तरी सीमाओं पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. जम्मू-कश्मीर संवेदनशील है लेकिन नियंत्रण में है. ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. पाकिस्तान की किसी भी गलती का सख्त जवाब दिया जाएगा. 90% गोला-बारूद स्वदेशी हो चुके हैं. ब्रह्मोस, ड्रोन, लॉयटरिंग म्यूनिशन पर फोकस है. मणिपुर स्थिर है. महिलाओं की भर्ती सेना में बढ़ेगी.

कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली बर्फीली हवाओं से जूझ रही है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली वालों को तीन डिग्री का टॉर्चर झेलना पड़ा. अगले दो से तीन दिन में हालात इससे भी बदतर होने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पारा अभी और गिरेगा. 15 जनवरी के बाद बर्फ और बारिश दोनों मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. दिल्ली ठंड से बेहाल है तो वहीं राजस्थान से लेकर हिमाचल तक पारा माइनस में पहुंच गया है. हालात ये हैं कि नदी-नाले-झरने सब जम गए हैं. यहां तक कि नलों में आने वाला पानी भी जम गया है.










