
अंकिता मर्डर केस: 2 साल 8 महीने तक चली सुनवाई पूरी, 30 मई को कोर्ट सुनाएगी फैसला
AajTak
Ankita Murder Case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता मर्डर केस में एक अदालत ने सोमवार को अपनी सुनवाई पूरी कर ली. अदालत 30 मई को अपना फैसला सुनाने वाली है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी ने सोमवार को बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच अंतिम दलीलें सुनीं.
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता मर्डर केस में एक अदालत ने सोमवार को अपनी सुनवाई पूरी कर ली. अदालत 30 मई को अपना फैसला सुनाने वाली है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी ने सोमवार को बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच अंतिम दलीलें सुनीं. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अनुज पुंडीर ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तारीख तय की है.
इस मामले की सुनवाई दो साल आठ महीने तक चली. इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से जांच अधिकारी समेत 47 गवाह पेश किए गए. 18 सितंबर 2022 को पौड़ी जिले के यमकेश्वर स्थित वनतंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली अंकिता भंडारी (19) की रिसॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर हत्या कर दी थी.
अभियोजन पक्ष के अनुसार अंकिता और पुलकित के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलकित ने भास्कर और गुप्ता के साथ मिलकर अंकिता को ऋषिकेश में चीला नहर में धकेल दिया. नहर में अंकिता का शव मिलने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलकित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता विनोद आर्य का बेटा है. इस केस के बाद पार्टी ने उनको निष्कासित कर दिया था.
इस केस के मुख्य गवाह विवेक आर्य ने कोर्ट में कई बड़े खुलासे किए थे. अंकिता ने उसे फोन कर बताया था कि वनतंत्रा रिसॉर्ट के 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार उसके साथ रेप की कोशिश की थी. पुलकित आर्य भी उसका शारीरिक शोषण करता था. विवेक आर्य ने ओएलएक्स के जरिए से हाउसकीपिंग की नौकरी के लिए वनंतरा रिजॉर्ट में आवेदन दिया था. 9 सितंबर 2022 को रिजॉर्ट में नौकरी ज्वाइन की थी.
11 सितंबर 2023 को अंकिता ने उसे बताया था कि रात को पुलकित आर्य और सौरभ भास्कर ने ड्रिंक कर मुझे किस करने की कोशिश की थी. इस बात पर उसने पुलकित आर्य को थप्पड़ मारा, फिर रात में उसने मेरा गुस्सा रिंकू पर उतारा. 2 सितंबर को बर्थडे पार्टी के दिन सौरभ भास्कर ने रूम नंबर 106 में ले जाकर उसे ड्रिंक कराकर हवस का शिकार बनाने की कोशिश की थी. 16 सितंबर को अंकिता ने नौकरी छोड़ दी थी.

आज सबसे पहले आपको ईरान और अमेरिका में चरम पर पहुंच चुकी तनातनी के बारे में बताएंगे. ऐसा लग रहा है कि ईरान, ट्रंप को वो मौका देने वाला है जिसका इंतजार अमेरिका काफी समय से कर रहा है. इस समय दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दे रहे हैं, जिससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में ईरान में कुछ बड़ा होने जा रहा है. ईरान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को सरेआम फांसी देने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भड़क चुके हैं.

सबसे पहले खबर कल होने वाले उस चुनाव की। जो कहने को नगर निकाय का चुनाव है. लेकिन मिनी विधानसभा से कम नहीं. महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों के चुनाव में कल मतदान होना है. सबकी नजर बीएमसी पर लगी है. जहां पैसे, पावर और प्रतिष्ठा की लड़ाई है. विरासत बचाने की जंग है. मुंबई में पहली बार किता फतह करने का सपना है. खुद को असली राजनीतिक वारिस दिखाने का मौका है.

दिल्ली की कुंवर सिंह कॉलोनी में पानी की समस्या पर आजतक की खबर ने एक नया मोड़ ला दिया है. एक हफ्ते पहले जब कॉलोनी के लोगों को न तो साफ पानी मिल रहा था और जो पानी आ रहा था वह दूषित था, तब आजतक ने उनकी आवाज को मीडिया के माध्यम से उठाया. खबर दिखाए जाने के तुरंत बाद जल बोर्ड ने तुरन्त कार्यवाही की और नए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया. सिर्फ एक हफ्ते में कॉलोनी के घरों में साफ और सुरक्षित पानी पहुंचने लगा.

देश में लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव समय समय पर होते रहते हैं. सरकारें आती है और जाती हैं. पर देश के करीब हर शहर में कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो शाश्वत हैं. जो कोई भी सरकार आए या जाए यथावत बनी रहती हैं. क्या इस बार बीएमसी से ये उम्मीद की जानी चाहिए कि मुंबई की इन समस्याओं से आम लोगों को निजात मिलेगी?

देश आज मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मना रहा है. ये त्योहार न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं बल्कि इनका समाज और राजनीति पर भी गहरा प्रभाव है. इस वीडियो में हम बात करते हैं कि क्या 2026 की चुनावी क्रांति मकर संक्रांति से शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोंगल मनाने केंद्रीय मंत्री एल मुुरुगन के घर पहुंचे और तमिलनाडु के इस त्योहार को ग्लोबल फेस्टिवल बताया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पतंगबाजी की तस्वीरें भी चर्चा में हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लोगों की आवाज दबाने के आरोपों के जवाब में बीजेपी ने पलटवार किया है.








