
Yezdi Bikes Launch: क्या खूब दिखती है... तीन मॉडल में Yezdi Bikes की वापसी, जानें कीमत
AajTak
देश के मोटरसाइकिल बाजार में रेट्रो यानी क्लासिक बाइक्स का क्रेज काफी बढ़ा है. अभी इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड नंबर1 है. इस ट्रेंड को भुनाने के लिए अन्य कंपनियां भी रेट्रो बाइक्स ला रही हैं. इनके अलावा कई पुराने ब्रांड भी रीएंट्री कर रहे हैं. कुछ ही साल पहल भारतीय बाजार में Jawa की रीलॉन्चिंग हुई थी.
Classic Legends ने Yezdi ब्रांड की तीन नई बाइक गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दी. इसके साथ ही अब क्लासिक बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, जावा और बेनेली जैसी कंपनियों के लिए कंपटीशन बढ़ गया है. येज्डी ने जो तीन बाइक लॉन्च की है, उनकी कीमतें 1.98 लाख रुपये से शुरू हैं.
More Related News













