
Xiaomi Car के इंटीरियर से उठा पर्दा, क्या Tesla को टक्कर दे पाएंगे फीचर्स?
AajTak
Xiaomi SU7 के इंटीरियर से पर्दा उठा दिया है. इस कार के बाहरी डिजाइन पर से पहले से ही पर्दा उठ चुका था. इंटीरियर की बात करें तो यह काफी शानदार है और इसमें कई ड्राइवर सेंट्रिक फीचर्स हैं. इसमें कई बटन्स और बड़ा कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. आइए इस कार के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Xiaomi की इलेक्ट्रिक सेडान कार जल्द ही दस्तक दे सकती है. कंपनी ने दिसंबर में इस कार से पर्दा उठाया था, उस दौरान बाहरी लुक को दिखाया था, अब पहली बार इंटीरियर की ऑफिशियल इमेज सामने आई हैं. इस कार में एक शानदार इंटीरियर और कई बटंस का इस्तेमाल किया गया है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्टस से मिली है.
Xiaomi Car के इंटीरियर के ऑफिशियल इमेज से पता चलता है कि इसमें कई ड्राइवर सेंट्रिक फीचर्स मिलेंगे. इसमें स्लीक टेक्नोलॉजी के साथ फिजिकल बटन का भी इस्तेमाल किया है. आइए Xiaomi SU7 के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Xiaomi SU7 के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील है. इसमें कुछ स्विच और होरिजोन्टल सेंटर टचस्क्रीन दी है. इसके अलावा एक सेंटर कंसोल भी है. यहां ड्राइवर के राइट साइड पर कुछ स्विच हैं. यह स्विच AC आदि कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा फ्लैगशिप फोन, मिलेगा दमदार कैमरा, 25 फरवरी को होगा लॉन्च
Xiaomi का प्लान इस कार को किंग-ऑफ-द-हिल बनाना है, जिससे यह कार बर्फीली जगहों पर भी बेहतर रेंज और एफिसिएंसी दे सकेगी. इसके लिए कंपनी एक इन-हाउस हीट पंप डेवलप कर रही है. विंटर टेस्टिंग वीडियो में दिखाया जा चुका है कि Xiaomi SU7 बर्फीली सड़क पर दौड़ती नजर आई, जहां का तापमान -33 डिग्री सेल्सियस था.
Xiaomi Car के इंटीरियर की बात करें तो यह सिर्फ बटन्स और ड्राइवर एंगेजमेंट तक सीमित नहीं है. इस इंटीरियर में फ्लोटिंग डैशबोर्ड डिजाइन के साथ हेडअप डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल और एयर आउटलेट को इंटीग्रेट किया है. इसके अलावा इंफोटेनमेंट में फिजिकल बटन को डॉक कर सकेंगे.

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










