
Xiaomi की स्मार्ट वॉच सस्ती हो गई है, क्या आपको खरीदना चाहिए?
AajTak
Mi Watch Revolve की कीमत कम भारत में कम हो गई है. कंपनी जल्द ही Revolve Active लॉन्च करेगी. शाओमी की इस स्मार्ट वॉच में क्या है खास और आपको ये खरीदना चाहिए या नहीं जानें.
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में Mi Watch Revolve Active लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले कंपनी ने भारत में Mi Watch Revolve की कीमत कम करने का ऐलान किया है. Mi Watch Revolve को भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि बाद में इसकी कीमत बढ़ा कर 10,999 रुपये कर दी थी. आम तौर पर शाओमी इस तरह से करती है, पहले प्रोडक्ट को सस्ता में लॉन्च करके सुर्खियां बटोरती है और बाद में प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा दी जाती हैं. Mi Watch Revovle अब 7,999 रुपये में मिल रही है. चूंकि कंपनी अब नए स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, इसलिए इसकी कीमत कम की जा रही है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












