
WhatsApp Trick: आसानी से पढ़ें दूसरों के भेजे मैसेज, नहीं चलेगा किसी को पता, जानिए पूरा तरीका
AajTak
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. इस फीचर्स का यूज करके आप चोरी-चुपके मैसेज भी पढ़ सकते हैं.
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस पर कई सारे फीचर्स मिलते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. वहीं पहले से मौजूद कई ऐसे फीचर्स भी हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम लोगों को पता है. इस फीचर्स का यूज करके आप चोरी-चुपके मैसेज भी पढ़ सकते हैं.
WhatsApp के ब्लू टिक फीचर से तो आप रू-ब-रू होंगे ही. इस फीचर की मदद से पता चलता है कि आपके भेजे मैसेज किसी ने रीड किए हैं या नहीं. दरअसल, WhatsApp पर सिंगल टिक का मतलब होता है कि मैसेज आपके फोन से सेंड हो गया है, लेकिन दूसरे यूजर तक फिलहाल नहीं पहुंचा है. वहीं डबल टिक का मतलब होता है कि मैसेज सेंड भी हो गया है और यूजर तक डिलीवर भी हो गया है.
यहां पर एक ट्रिक आती है, जिसकी मदद से आप दूसरे भेजे मैसेज पढ़ तो लेंगे, लेकिन उन्हें पता नहीं चलेगा. गौरतलब है कि WhatsApp Message के रीड होने पर डबल ब्लू टिक आता है. लेकिन WhatsApp पर Blue Tick ऑफ करने का ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी मदद से दूसरों को यह नहीं पता चलेगा कि आपने सेंड किया मैसेज पढ़ा है या नहीं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












