
Weight loss: वेट लॉस के चक्कर में 'कंकाल' बनी महिला...वजन हुआ 102 से 40 Kg, अपनाई थी यह तरकीब
AajTak
Transformation Journey: वाशिंगटन की रहने वाली 2 बच्चों की मां और 52 साल की महिला ट्रेसी हचिंसन ने वजन कम करने के लिए गैस्ट्रिक बैलून और गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी (gastric ballon and gastric bypass surgery) कराई थी. उनका वजन इतना कम हो गया है कि वह कंकाल जैसी दिखने लगी हैं.
Weight Loss: वजन कम करने के लिए मार्केट में कई तरीके आजकल चर्चा में हैं. जैसे, वेट लॉस पिल्स, वेट लॉस ड्रिंक्स, वेट लॉस सर्जरी आदि. इनमें से वजन कम करने के कुछ ऐसे तरीके हो सकते हैं जो आपको जिंदगी भर के लिए परेशानी बन सकते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें दो बच्चों की मां ने वजन कम करने के लिए सर्जरी कराई. इससे उनका वजन कम तो हुआ लेकिन वह अपने कम हुए वजन से परेशान हो चुकी है और 'कंकाल' जैसी दिखने लगी है. पूरा मामला क्या है ऐसे समझें....
कौन हैं यह महिला
दो बच्चों की इस मां का नाम ट्रेसी हचिंसन (Tracey Hutchinson) है जिनकी उम्र 52 साल है. वाशिंगटन की रहने वाली ट्रेसी का दो साल पहले तक वजन लगभग 102 किलो हुआ करता था. वजन कम करने के लिए उन्होंने गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराई थी. उनका वजन तो कम हुआ लेकिन इतने समय बाद भी उनका वजन लगातार कम होता जा रहा है.
पहले हुआ 12 किलो वेट लॉस ट्रेसी ने इंटरव्यू के दौरान डेली मेल को बताया, 'मेरा बीएमआई भी अधिक था इसलिए जब मैं डॉक्टर्स से मिली तो उन्होंने मुझे गैस्ट्रिक बैलून या इंट्रागैस्ट्रिक बैलून (Gastric balloon) की सलाह दी. गैस्ट्रिक बैलून में सिलिकॉन रबर से बने एक नरम, चिकने और टिकाऊ गुब्बारे को मुंह के माध्यम से एंडोस्कोप द्वारा पेट में डाला जाता है. इसका काम खाने की क्षमता को कम करना और पेट को भरा हुआ रखना होता है. इसे 6 महीने बाद निकाल लिया जाता है और इससे काफी वेट लॉस होता है. गैस्ट्रिक बैलून से मेरा लगभग 12 किलो वजन कम हुआ और फिर जैसे ही उसे पेट से हटाया गया मेरा वापिस से बढ़ गया.'
3 लाख रुपये कम हुए खर्च ट्रेसी ने बताया, 'सर्जरी में मेरे 5.09 लाख रुपये खर्च हुए थे. यही सर्जरी अगर मैं यूके में कराती तो वहां मुझे लगभग 8.15 लाख रूपये देने होते. तुर्की में सर्जरी कराने पर मुझे यूके की अपेक्षा 3 लाख रुपये कम खर्च करने थे इसलिए मैंने तुर्की में ही सर्जरी करा ली. सर्जरी के 6 महीने तक इंसान का वजन कम होता है जो मेरा भी हुआ लेकिन मैं अब काफी घबरा गई हूं क्योंकि 1 साल के बाद भी मेरा लगातार वजन कम हो रहा है. मेरे शरीर का वजन सिर्फ 41 किलो रह गया है जो हद से ज्यादा कम है. मैं शरीर में सिर्फ हड्डी और त्वचा बची है.’ परेशान होकर कराई गैस्ट्रिक सर्जरी ट्रेसी ने बताया,‘गैस्ट्रिक बैलून से वजन कम होकर वापिस बढ़ जाने से मैं निराश हुई और फिर मैंने तुर्की में गैस्ट्रिक बाईपास कराने का फैसला किया. गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी में पेट में एक छोटी सी थैली बना दी गई थी. यह थैली काफी कम खाने से भी भर जाती थी जिससे मेरा पेट भरा हुआ लगता था और मैं कम खाना खाती थीं. सर्जरी के बाद उन्हें पांच महीने तक काफी अच्छे से रखा गया और मेरा वजन करीब 60 किलो तक आ गया. फिर जून 2022 में मैंने शादी कर ली और उसके बाद दो बच्चे हुए. लेकिन मेरा वेट लॉस अभी भी लगातार हो रहा है जिसके कारण मैं पहचानने में भी नहीं आ रही हूं.'
डॉक्टर ने दी चेतावनी

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










