
Weekly Rashifal January 2023: जनवरी के दूसरे सप्ताह 5 राशियों को आर्थिक लाभ, इन्हें मिल सकती है धन-दौलत
AajTak
जनवरी का नया सप्ताह पांच राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ देने वाला है. ज्योतिषियों का कहना है कि नए सप्ताह में मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह और कन्या राशि वालों को धन लाभ होगा. हालांकि कुछ राशि वालों को इस सप्ताह चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
Weekly Rashifal: नए साल में जनवरी का दूसरा सप्ताह 09 जनवरी से 15 जनवरी तक रहेगा. नया सप्ताह पांच राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ देने वाला है. ज्योतिषियों का कहना है कि नए सप्ताह में मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह और कन्या राशि वालों को धन लाभ होगा. हालांकि कुछ राशि वालों को इस सप्ताह चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव हो सकता है. मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य के कारण समस्या हो सकती है. सप्ताह में दौड़ भाग और काम का दबाव बढ़ेगा. हालांकि आप बुद्धिमानी से सारी समस्याओं को हल कर ले जाएंगे. सप्ताह के अंत में कोई शुभ सूचना और धन लाभ मिल सकता है. इस सप्ताह शनि मंत्र का जप करना आपके लिये लाभकारी होगा.
वृष- सप्ताह की शुरुआत में धन और उपहार की प्राप्ति होगी. काम का बोझ कम होगा, लाभदायक यात्रा हो सकती है. मध्य में व्यर्थ के तनाव और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सप्ताह में किसी धार्मिक कार्य या सेवा सहायता में व्यस्त रहेंगे. सप्ताह के अंत में बड़े धन लाभ और उपहार प्राप्ति के योग हैं. इस सप्ताह खाने की वस्तुओं का दान करते रहें.
मिथुन- सप्ताह की शुरुआत से समस्याओं में सुधार होता जाएगा. धन लाभ के उत्तम योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान और पारिवारिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी. इस सप्ताह दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें. सप्ताह के अंत में वाणी और स्वभाव पर नियंत्रण रक्खें. पूरे सप्ताह बृहस्पति देव के मंत्र का जप करें.
कर्क- सप्ताह की शुरुआत में ही रुके हुए काम बन जाएंगे. करियर और जीवन के मामले में बड़ा निर्णय लेंगे. किसी महत्वपूर्ण छोटी यात्रा के संकेत भी मिल रहे हैं. धन और स्वास्थ्य की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. इस सप्ताह समय का पूरा सदुपयोग करें. पूरे सप्ताह नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.
सिंह- सप्ताह की शुरुआत में स्वस्थ्य बिगड़ सकता है. व्यर्थ के वाद विवाद तथा चोट चपेट की नौबत आ सकती है. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. संतान या किसी मित्र के सहयोग से लाभ होने के योग हैं. सप्ताह के अंत तक धन और संपत्ति लाभ के योग हैं. पूरे सप्ताह नित्य प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें.













