
Watch: स्विट्जरलैंड की सैर कर रही हैं Samantha Ruth, स्कींग करते हुए धड़ाम से गिरीं
ABP News
Samantha Ruth Video: सामंथा रुथ ने हाल ही में स्कींग करते हुए अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह काफी माहिर लग रही थीं. हालांकि, अब जो उनका वीडियो सामने आया है, वह काफी सुर्खियों में बना हुआ है.
Samantha's Skiing Latest Video: साउथ की फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों स्विट्जरलैंड के वर्बियर में छुट्टियां मना रही हैं और अपने जीवन का लुत्फ उठा रही हैं. अपने हॉलीडे से उन्होंने कई झलकियां साझा की हैं. एक बार उनकी एक वीडियो सुर्खियां बटोर रही हैं.
दरअसल, सामंथा रुथ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह स्कींग (Samantha Skiing Video) करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक जैकेट, व्हाइट पैंट और मैचिंग हेलमेट पहन रखा है. वीडियो की शुरूआत के कुछ सेकेंड्स को देखकर ऐसा लगता है मानो एक्ट्रेस ने स्कींग की कला सीख कर महारत हासिल कर ली है.
