
Virat Kohli Family: भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं विराट, जानें कोहली के परिवार के बारे में
AajTak
विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. विराट कोहली के फैसले से कोहली को चाहने वाले फैंस काफी अचंभित हैं. . टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी को बाय-बाय कहने का यह मतलब हुआ कि कोहली अब बतौर बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. विराट कोहली के फैसले से कोहली को चाहने वाले फैंस काफी अचंभित हैं. टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी को बाय-बाय कहने का यह मतलब हुआ कि कोहली अब बतौर बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. आइए जानते हैं विराट कोहली की पूरी फैमिली के बारे में-
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. विराट के पिता प्रेम कोहली वकील थे, वहीं उनकी मां सरोज कोहली हाउसवाइफ है. तीन भाई-बहनों में विराट कोहली सबसे छोटे हैं. उनसे बड़े उनके भाई का नाम विकास और बहन का नाम भावना कोहली है. विराट को प्यार से सब 'चीकू' बुलाते हैं.
साल 2006 में जब विराट महज 18 साल के थे, तो ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनके पिता की मौत हो गई. उस दौरान विराट दिल्ली और कर्नाटक के बीच रणजी मैच खेल रहे थे. उम्मीदों के विपरीत पिता के निधन के अगले दिन कोहली बल्लेबाजी करने उतरे और 90 रनों की शानदार पारी खेल कर मैच बचाया था.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












