
Virat Kohli and AB de Villiers: 'विराट की रगों में...', कोहली के टी20 क्रिकेट में लौटने पर एबी डिविलियर्स ने कही ये बात
AajTak
विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में वापसी पर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है. डिविलियर्स के मुताबिक यदि विराट टी20 वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. आईपीएल में दिल्ली का साथ छूटने के बाद डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल हुए थे. आरसीबी से जुड़ने के बाद डिविलियर्स ने कोहली के साथ मिलकर कई मैच विनिंग इनिंग्स खेलीं. डिविलियर्स ने नवंबर 2021 में क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
डिविलियर्स ने कोहली की तारीफों के बांधे पुल
एबी डिविलियर्स ने अपने दोस्त विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में वापसी को लेकर भी बयान दिया है. डिविलियर्स के मुताबिक यदि विराट टी20 वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. उनका कहना है कि विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का प्रबंधन बखूबी किया है. कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापसी की है और आखिरी दो मैच खेलेंगे .
डिविलियर्स ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं. मैं विराट और रोहित के लिए बहुत खुश हूं, आप टी20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं. मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार टी20 खेल रहे हैं.'
डिविलियर्स का मानना है कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें टी20 टीम में जगह देने का फैसला सही है. उन्होंने कहा, 'अपने करियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है. आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे विश्व कप जिताएंगे.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












