
Vinoo Mankad Trophy: 16 छक्के, 48 चौके और 450 रन... छठे नंबर के बल्लेबाज ने आते ही मचा दी तबाही
AajTak
वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के तहत सौराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश के बीच 50 ओवरों का मैच हुआ. इसमें सौराष्ट्र टीम ने 50 ओवर के मैच में 450 रन जड़ दिए. जवाब में अरुणाचल की टीम 32.1 ओवर में 109 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह सौराष्ट्र ने यह मैच 341 रनों से जीत लिया. मैच में सौराष्ट्र टीम के बल्लेबाजों ने धूम मचाते हुए 16 छक्के और 48 चौके जड़ दिए.
Vinoo Mankad Trophy 2024: भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार (8 अक्टूबर) को एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसने फैन्स के बीच धूम मचा दी. वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के तहत हुए मुकाबले में सौराष्ट्र टीम ने 50 ओवर के मैच में 450 रन जड़ दिए. इस पारी में बल्लेबाजों का तूफानी अंदाज देखने को मिला है.
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में सौराष्ट्र टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे. इस दौरान टीम के बल्लेबाजों ने धूम मचाते हुए 16 छक्के और 48 चौके जड़ दिए. इसके दम पर 450 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. छठे नंबर पर उतरे वत्सल पटेल ने तबाही मचाते हुए 29 गेंदों पर 87 रन जड़ दिए. उन्होंने अकेले 9 छक्के जमाए.
सौराष्ट्र के 5 खिलाड़ियों ने मचाई धूम
मैच में सौराष्ट्र के 6 खिलाड़ियों ने बैटिंग की. इनमें से 5 ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया. मनीष यादव ने सबसे ज्यादा 122 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में जय रवालिया (72) और वत्सल पटेल (87) ने तूफानी खेल दिखाया. इन दोनों ने छक्के-चौकों की बाढ़ ला दी और टीम को 450 तक पहुंचाया.
सौराष्ट्र की बैटिंग लाइनअप में ओपनर जैद बाम्भनिया इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो खाता भी नहीं खोल सके. वो मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अरुणाचल का कोई दांव नहीं चला. मनीष यादव ने 107 गेंद में 122 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े.
विकेटकीपर बल्लेबाज युवराज गोहिल ने 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाए. मनीष और युवराज के बीच दूसरे विकेट के लिए 208 रन की पार्टनरशिप हुई. मर्विन जाविया ने 34 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों से 59 रन बनाए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










