
VIDEO: बेटे सिकंदर खेर की LIVE वीडियो में किरन खेर को देखकर फैंस को मिली राहत, एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा- दुआओं के लिए शुक्रिया
ABP News
कल शाम किरन खेर के बेटे सिकंदर खेर ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अपने पैरेंट्स यानि पापा अनुपम खेर और मां किरन खेर के साथ हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री किरन खेर का इन दिनों कैंसर का इलाज चल रहा है. काफी समय से उनके फैंस और शुभचिंतक उनकी एक झलक पाने के लिए परेशान थे. अब उनके बेटे सिकंदर खेर ने एक लाइव वीडियो के जरिए उनकी झलक दिखाई है. इसे देखकर किरन खेर के फैंस ने राहत की सांस ली है. कल शाम किरन खेर के बेटे सिकंदर खेर ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अपने पैरेंट्स यानि पापा अनुपम खेर और मां किरन खेर के साथ हैं.More Related News
