
Video: धरती के अंदर चींटियों की विशाल दुनिया... यहां सड़क, गोदाम, पार्क से लेकर है सबकुछ
AajTak
कभी आपने सोचा है, घरों में जहां-तहां दिखने वाली छोटी चीटियां कहां और कैसे रहती हैं. इतना तो पता है कि यह धरती के अंदर रहती हैं, लेकिन वहां इनकी एक विशाल दुनिया होती है. बकायदा इनके छोटे- बड़े शहर होते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धरती के अंदर बसी चींटियों की खूबसूरत कॉलोनियों के बारे में बताया जा रहा है. वैसे कभी-कभी चींटियों के बर्रे या छत्ते धरती की सतह के ऊपर भी बने होते हैं, लेकिन यह काफी छोटा हिस्सा होता है. अंदर पूरा का पूरा शहर बना होता है.
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विशेषज्ञ चींटियों के घरों के बारे में अध्ययन करने के लिए इनके घोसलों में पिघला हुआ मेटल डालते हैं, जो अंदर पतली से पतली नली में जाकर जम जाती है. उसके बाद चारो तरफ से मिट्टी को खोद कर उनकी कॉलोनी को निकाल लिया जाता है. यह मेटल से बनी किसी आर्ट फैक्ट जैसी दिखती है. यह दिखने में काफी अमेजिंग थी.
चीटियों का मिला प्राचीन शहर इंस्टाग्राम पर @ learnerbytes_ नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें चींटियों के एक प्राचीन शहर के बारे में भी जानकारी दी गई है. बताया गया है कि वैज्ञानिकों को चींटियों के सैकड़ों साल पुराने ठिकाने का पता चला. इसके बाद वैज्ञानिकों ने उसका अध्ययन करने के लिए लगातार तीन दिन तक उसके अंदर सीमेंट का घोल डालते रहे. इसमें करीब 10 टन सीमेंट का घोल खप गया. जब सीमेंट ठंडा होकर ठोस हो गया, तो इसकी खुदाई की गई.
दो मंजिली इमारत इतना बड़ा था शहर खुदाई के बाद 10 दिनों तक इसकी साफ-सफाई की गई. तब जाकर चीटियों के विशाल सम्राज्य का एक स्ट्रक्चर सामने आया. जमीन के अंदर करीब दो मंजिली इमारत इतनी गहरा नेटवर्क फैला हुआ था. ये काफी चौंकाने वाला था. इसमें एक अरब चींटियां रहती थी.
अंदर थी सड़कें, गोदाम, कॉलोनियां और पार्क जमीन के अंदर चींटियों ने एक पूरा बड़ा सा शहर बना रखा था. यह शहर जमीन के अंदर काफी बड़े क्षेत्र में फैला था. इसमें चींटियों ने बकायदा आने-जाने के लिए सड़क, हाइवे, रहने के लिए कॉलोनियां, खाने के समान स्टोर करने के लिए बड़े-बड़े गोदाम, फंगल गार्डेन, गारबेज सेंटर और रिसायक्लिंग पार्क भी थे.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










