
Uttar Pradesh के Sitapur में लोगों ने क्यों कहा Yogi ji अच्छे हैं पर कोठी वाले विधायक नहीं!
AajTak
Uttar Pradesh पहुंची Aajtak की Team ने एक Park में कुछ बुजुर्गों के साथ युवाओं से बात की. सभी ने एक सिरे से केंद्र की सरकार और BJP की सरकार को अच्छा बता दिया लेकिन स्थानीय विधायक का फीडबैक ठीक नहीं दिया. उनके मुताबिक, विधायक सिर्फ अपने-अपने बैंक पाटने यानि भरने में लगे हुए है. लोगों ने बताया कि विधायक सिर्फ चुनाव के वक्त ही दिखाई देते हैं, उन्होंने आगे ये भी कहा कि उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ से कोई दिक्कत नहीं है बल्कि विधायक के काम न करने से है. सुनिए पूरी बातचीत.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












