
UPSC Mains परीक्षा होने में दो दिन बाकी, आखिरी समय पर इन बातों का रखें ध्यान
AajTak
UPSC मेन्स परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 22 अगस्त 2025 को IAS-IPS बनने के लिए लिखित परीक्षा शुरू होने वाली है. यह उन छात्रों के लिए इम्तिहान की घड़ी है, जो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. पूरे साल मेहनत कर चुके अभ्यर्थियों ने नोट्स तैयार किए और गहन अध्ययन किया है. अब जबकि परीक्षा में केवल 2–3 दिन शेष हैं, ऐसे समय में पूरे सिलेबस को दोबारा पढ़ना या कुछ नया सीखने की कोशिश करना व्यावहारिक नहीं है. इन आखिरी दिनों में ज़रूरत है क्या पढ़ना चाहिए, किस तरह रिवीजन करना चाहिए और किन बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं.
UPSC Mains Preparation Tips: अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह जानना होगा कि आप परीक्षा के लिए केवल तब तैयार नहीं होते जब आप परीक्षा हॉल में बैठे हुए होते हैं, इसकी तैयारी काफी पहले ही की जाती है लेकिन आपको यह समझ होनी चाहिए कि परीक्षा के अंतिम समय में कई चीजों का ध्यान रखना होता है. लास्ट मिनट तैयारी आपको काफी फायदा पहुंचा सकती है. यह ना केवल आपकी तैयारी को और बेहतर बनाने में मदद कर सकता है बल्कि यह आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.
नए टॉपिक्स से बचें
यह समय हर कैंडिडेट के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, कैंडिडेट्स को अपने सब्जेक्ट पर मजबूत पकड़ बनानी चाहिए. इस समय आपको माइंड मैप्स और चार्ट्स से प्रैक्टिस करनी चाहिए. सबसे जरूरी बात यह है कि ऐसे समय में जितना हो सके नए टॉपिक से बचना चाहिए. कैंडिडेट्स को करेंट अफेयर्स का रिविजन पिछले साल के प्रश्नों से करना चाहिए.
स्वास्थ्य की देखभाल करें
दृष्टि ग्रुप के सीईओ विवेक तिवारी बताते हैं कि UPSC की तैयारी करना एक स्टूडेंट के लिए सपने को सच करने जैसा होता है. आपका आत्मविश्वास और धैर्य ऐसे समय में आपकी काफी मदद कर सकता है. आपका स्वस्थ होना आपके लिए काफी बेहतर होता है, अगर आप स्वस्थ होंगे तो आपका दिमाग ऊर्जा के साथ काम करेगा. इसके लिए आपको पर्याप्त नींद और पौष्टिक आहार लेना चाहिए. आपका मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना ऐसे समय में काफी मदद करता है.
परीक्षा की सामग्री को तैयार रखें

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









