
UPSC रिजल्ट में 44वीं रैंक पर कौन? एक ही नाम, एक ही रोल नंबर के 2 तुषार मेरिट में
AajTak
UPSC Result Controversy: मामले में बिहार के तुषार कुमार ने स्थानीय SP से शिकायत की है, जबकि रेवाड़ी के रहने वाले तुषार कुमार कल दिल्ली के लिए रवाना हुये थे, जिसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. किस तुषार का सिलेक्शन हुआ है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
UPSC Result Controversy: 3 दिन पहले जारी हुए UPSC के रिजल्ट में 44वीं रैंक पर विवाद खड़ा हो गया है. एक ही रोल नंबर के दो एडमिट कार्ड दिखाकर हरियाणा और बिहार के तुषार कुमार ने 44वीं रैंक हासिल करने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में बिहार के तुषार कुमार ने स्थानीय SP से शिकायत की है, जबकि रेवाड़ी के रहने वाले तुषार कुमार कल दिल्ली के लिए रवाना हुये थे, जिसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
एक ही रोल नंबर के 2 एडमिट कार्ड तुषार कुमार के नाम के दो एडमिट कार्ड हैं. दोनों ही एडमिट कार्ड पर 1521306 रोल नंबर है. हालांकि, बाकी डिटेल्स अलग-अलग हैं. जैसे ही UPSC का रिजल्ट आया तो रेवाड़ी के रहने वाले तुषार कुमार ने दावा किया कि उसका चयन हो गया है. इसके बाद बधाई देने वाले उनके घर पहुंचने लगे. रेवाड़ी प्रशासन की तरफ से भी उन्हे बधाई दी गई. लेकिन इसी बीच जानकारी मिली कि बिहार के भागलपुर के रहने वाले तुषार कुमार को भी 44वीं रैंक मिली है. इसे लेकर ये कन्फ़्यूजन खड़ी हो गई है कि सही कौन है और गलत कौन है.
किस तुषार का हुआ है चयन? इस मामले में हमने रेवाड़ी के तुषार कुमार से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन उसका नंबर बंद जा रहा है. घर पहुंचकर पूछा तो पता चला की तुषार एक दिन पहले घर से ये कहकर गया था कि वो 44वीं रैंक के मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली जा रहा है. इसके बाद वो वापिस घर नहीं लौटा. घर पर मौजूद तुषार की भाभी ज्योति ने बताया कि तुषार रो रहा था और घर से ये कहकर निकला था कि आप घर संभाल लेना. आज सुबह तुषार का भाई राहुल सैनी उसे तलाशने दिल्ली गया है.
UPSC रिजल्ट में 2 आयशा को मिली 184वीं रैंक, दोनों का रोल नंबर भी एक, दोनों का सिलेक्शन पर दावा
दोनों का सिलेक्शन पर दावा दूसरी ओर, बिहार के रहने वाले तुषार कुमार ने कैमूर (भभूआ) के एसपी को रेवाड़ी के तुषार कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी है. बिहार के तुषार कुमार ने कहा है कि हरियाणा के रेवाड़ी का तुषार कुमार गुमराह कर रहा है, जिसके दस्तावेज़ भी फर्जी हैं. ऐसे में अब UPSC को ही स्थिति स्पष्ट करनी होगी.
(रेवाड़ी से देशराज चौहान की रिपोर्ट...)

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










