
UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को CM योगी ने दी शुभकामनाएं, एग्जाम देने से पहले पढ़ें जरूरी गाइडलाइंस
AajTak
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाएं 12 मार्च 2025 तक और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 20 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं में विभिन्न विषयों के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर छात्रों को अपने उत्तर देने होंगे. यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा.
UP Board Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज, यानी 24 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं. इस वर्ष की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
यीएम योगी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं! आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें. परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें. मां सरस्वती.' बता दें कि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाएं 12 मार्च 2025 तक और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 20 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं में विभिन्न विषयों के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर छात्रों को अपने उत्तर देने होंगे. यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा की टाइमिंग सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक किया जाएगा.
एग्जाम गाइडलाइंस
एडमिट कार्ड: बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्रों को अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा. प्रवेश पत्र के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
समय पर उपस्थिति: परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट से 1 घंटा पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: छात्र परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि) लेकर न जाएं. ऐसे गैजेट्स केंद्र में प्रतिबंधित होंगे.

Aaj 17 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि , विशाखा नक्षत्र शाम 17.11 बजे तक फिर अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में सुबह 10.26 बजे तक फिर वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.01 बजे से दोपहर 14.42 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.17 बजे से दोपहर 13.35 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.












