
देसी कंपनी ला रही सबसे सस्ता मुड़ने वाला फोन, इतनी हो सकती है कीमत
AajTak
Ai+ Nova Flip launch Date: भारतीय बाजार में एक सस्ते Flip फोन की एंट्री होने वाली है. इस फोन को देसी ब्रांड Ai+ लेकर आ रहा है. इस ब्रांड ने 2025 में अपना सफर दो बजट फोन्स के लॉन्च के साथ शुरू किया है. कंपनी ने बताया है कि ये फोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा. इसमें ब्लोटवेयर फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
देसी स्मार्टफोन मेकर NxtQuantum, Ai+ ब्रांड का नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन कोई कम कीमत वाला बजट डिवाइस नहीं होगा. बल्कि Ai+ ब्रांड अपना अब तक का सबसे महंगा फोन ला रहा है. कंपनी फोल्डेबल मार्केट में एंट्री कर रही है. ब्रांड ने अपने अपकमिंग फोन Nova Flip को कन्फर्म कर दिया है.
इसका टीजर भी जारी किया गया है. ये फोन 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा. बता दें कि रियलमी इंडिया के Ex-CEO माधव सेठ Ai+ के को-फाउंडर हैं. इस कंपनी ने 2025 जुलाई में भारतीय बाजार में दो बजट फोन्स के जरिए एंट्री की है.
अब ब्रांड अपनी नोवा सीरीज को एक्सपैंड कर रहा है. कंपनी Nova Pro, Nova Ultra और Nova Flip को लॉन्च करने वाली है, जो अगले साल मार्केट में उलपब्ध होंगे. ब्रांड ने बताया है कि Nova Flip कंपनी के देसी ऑपरेटिंग सिस्टम NxtQuantum OS पर काम करेगा.
यह भी पढ़ें: 5999 रुपये के फोन के बाद अब टैबलेट ला रहा है देसी ब्रांड Ai+, लैपटॉप की तरह कर पाएंगे यूज
कंपनी का कहना है कि ये सॉफ्टवेयर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि फोन के जरूरी फीचर्स को फोल्डेबल फॉर्मेट में ही एक्सेस किया जा सकेगा. इसमें जीरो प्री-लोडेड ब्लोटवेयर्स मिलेंगे. यूजर्स के पास अपने पर्सनल डेटा का पूरा कंट्रोल होगा.
Ai+ ने अपकमिंग फ्लिप फोन के फीचर्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कीमत को लेकर एक अंदाजा जरूर दिया है. Nova Flip को कंपनी 40 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगी. यानी ये ब्रांड का तो सबसे महंगा फोन होगा, लेकिन फ्लिप डिजाइन वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है.

Aaj 17 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि , विशाखा नक्षत्र शाम 17.11 बजे तक फिर अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में सुबह 10.26 बजे तक फिर वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.01 बजे से दोपहर 14.42 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.17 बजे से दोपहर 13.35 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.












