
ना महंगे प्यूरिफायर, ना बिजली की खपत, फ्री में घर की हवा ऐसे होगी फुल क्लीन
AajTak
How to Improve Indoor Air Quality at Home: आज कुछ खास ट्रिक्स के बारे में जानते हैं, जिनको फॉलो करने के बाद बिना एयर प्यूरिफायर के भी घर के अंदर की हवा को क्लीन कर सकेंगे. इसके लिए महंगे Air Purifier की जरूरत नहीं होगी. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
More Related News

ऑफिशियल पोर्टल पर OnePlus Community Sale की जानकारी दी है और सस्ते मिलने वाले प्रोडक्ट के बारे में बताया है. इस सेल के दौरान फ्लैगशिल और लेटेस्ट स्मार्टफोन से लेकर सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट पर ऑफर मिल रहा है. वनप्लस ऑडियो की शुरुआती कीमत 1149 रुपये है. वनप्लस ऑडियो के तहत नेकबैंक, इयरबड्स आदि आते हैं.












