
क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा 'माय लास्ट डे एज स्पाय इन पाकिस्तान'
AajTak
फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है. इसकी सफलता ने ऑनलाइन मजेदार मीम्स का एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है. इन मीम्स में फैंस खुद को पाकिस्तान में रॉ एजेंट के रूप में कल्पना करते हुए नजर आ रहे हैं. ये क्लिप सांस्कृतिक अंतरों और रोजमर्रा की आदतों को उजागर करते हैं, जिनसे उनकी पोल खुल सकती है.
5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है और इसने भारत में 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. आदित्य धर की इस एक्शन फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन जैसे कलाकार हैं. दर्शक इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इसका जश्न मनाया जा रहा है. रणवीर सिंह के किरदार 'हमजा अली मजारी' (जस्किरात सिंह के नाम से भी जाना जाता है) से प्रेरित होकर, इन्फ्लुएंसर्स और फैंस ऐसे अनोखे वीडियो शेयर कर रहे हैं जिनमें कल्पना की गई है कि अगर वे पाकिस्तान में अपने पहले दिन रॉ एजेंट होते तो क्या होता.
सोशल मीडिया पर छाया हुआ धुरंधर मीम्स धुरंधर मीम्स सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक एक्स पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक इन्फ्लुएंसर सड़क किनारे की एक दुकान पर चाय पीते हुए नजर आ रहा है. जब पेमेंट का समय आता है, तो वह बड़े ही सहज अंदाज में 'भैया स्कैनर देना' कहकर क्यूआर कोड मांगता है.
यह क्लिप पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए एक मजेदार पंच लाइन पेश करती है और साथ ही यह भी दिखाती है कि भारत में छोटी-छोटी चाय की दुकानों पर भी डिजिटल पेमेंट कितना आम हो गया है.
कई चीजों को उजागर कर रही रील डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अंकिता सहगल द्वारा शेयर की गई एक और वायरल रील में आप देख सकते हैं कि अगर उन्हें गुप्त रूप से रॉ एजेंट बनाकर भेजा जाता तो कितनी जल्दी उनकी पोल खुल जाती. क्लिप में, एक बुजुर्ग पाकिस्तानी महिला उन्हें बिरयानी देती है.
अंकिता विनम्रता से मना कर देती हैं और कहती हैं कि वे एकादशी पर चावल नहीं खातीं, जो कई हिंदुओं में आम बात है. यही पल वीडियो का मेन पॉइंट बन जाता है, जो दिखाता है कि सांस्कृतिक आदतें किस तरह सब कुछ उजागर कर सकती हैं.

Aaj 17 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि , विशाखा नक्षत्र शाम 17.11 बजे तक फिर अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में सुबह 10.26 बजे तक फिर वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.01 बजे से दोपहर 14.42 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.17 बजे से दोपहर 13.35 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.












