
UP से MP तक खाद संकट के बीच जा रही किसानों की जान, देखें दस्तक
AajTak
उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक खाद का संकट लगातार गहराता जा रहा है. लाइन में कई दिनों तक लगे रहने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे हताश किसानों की जान पर भी बन आ रही है. इन दिनों बुंदेलखंड का इलाके खाद की किल्लत से सबसे ज्यादा जूझ रहा है. एक सप्ताह में आधा दर्जन के करीब किसानों की खाद न मिलने के चलते मौत हो चुकी है, जिसमें कुछ की मौत खाद के लिए लाइन में लगे रहने से हुई है, तो कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है. इस पर देखें दस्तक.

भारतीय नौसेना लक्षद्वीप में बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है जिसका उद्देश्य दूरस्थ इलाकों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. इस शिविर का उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने किया जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह को संबोधित किया. यह चिकित्सा शिविर व्यापक जांच, मोतियाबिंद सर्जरी, एवं मुफ्त दवाओं जैसी कई विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिससे वहां के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में कल दो ड्रोन दिखाई दिए हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान की किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं. सुरक्षा बलों ने इन ड्रोन को गिराने के लिए तुरंत फायरिंग की और राजौरी व पुंछ के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यह 48 घंटे के भीतर ड्रोन दिखने का दूसरा मामला है, जिससे सीमा सुरक्षा पर बढ़ती चिंता जाहिर होती है.

पाकिस्तान और चीन की रॉकेट-मिसाइल फोर्स भारत के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. पाक की ARFC में फतह सीरीज (750-1000 किमी) तेजी से बढ़ रही है, जबकि चीन की PLARF दुनिया की सबसे बड़ी है- 1250+ मिसाइलें, 600+ परमाणु वॉरहेड और हाइपरसोनिक तकनीक है. भारत की मिसाइलें (अग्नि-5, ब्रह्मोस) मजबूत हैं, लेकिन संख्या और टेक्नोलॉजी में पीछे हैं. दो-मोर्चे पर जंग का खतरा गंभीर परिणाम ला सकता है.

अगर आप भी उत्तर भारत में रजाई के अंदर दुबकर चाय पर चर्चा करके ये कह रहे हैं कि इस साल ठंड बहुत ज्यादा है. तो हमारी ये खास रिपोर्ट देखिये और समझिये कि माइनस 25 डिग्री में रहने का मतलब क्या होता है.. और हां ये कोई विदेशी इलाका नहीं है.. भारत का ही क्षेत्र है... नाम है द्रास.. यहां इसी मौसम में आइस हॉकी होती है.. आइस हॉकी.. यानी बर्फ के मैदान में स्केट पहनकर खेले जाने वाला खेल.. जिस मैदान पर आइस हॉकी खेली जाती है.. उसे ICE HOCKEY RINK कहा जाता है.. और आपको जानकर हैरानी होगी कि सर्दियों में ये ICE HOCKEY RINK यहां प्राकृतिक होता है.. इसे कृत्रिम रूप से बनाने की जरूरत नहीं होती.









