
UP: एकतरफा प्यार में बीच बाजार में कत्ल, युवती की चाकू मारकर हत्या
AajTak
देवबंद में बीच बाजार एकतरफा प्यार में 22 साल की युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन युवती इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी. आरोपी ने कई बार युवती से अपने प्रेम का इजहार किया लेकिन वो तैयार नहीं हुई.
उत्तर प्रदेश के देवबंद में बीच बाजार एकतरफा प्यार में 22 साल की युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि एकतरफा प्रेम की वजह से युवती को मौत के घाट उतार गया. पुलिस ने जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. इस घटना के बाद से युवती के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है और वो आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आदिवासी-दलितों के आरक्षण की बात की गई है, जो संवैधानिक अधिकार के तौर पर मिलता रहा है, उसको भारतीय जनता पार्टी ने खत्म कर दिया है. अब इस देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए पार्टी की रणनीति के तहत सबसे पहले जाति आधारित जनगणना की मांग करेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने कर्नाटक के धारवाड़ में रोड शो किया और विभिन्न कार्यक्रमों में लिया. इस दौरान, समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह बेलगावी जिले के कित्तूर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. देखें पूरी खबर.

शनिवार को अवंतीपोरा से शुरू हुई इस यात्रा में महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं. इसके बाद राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल हुईं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे. पुलवामा पहुंचकर राहुल गांधी ने 2019 के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी. राहुल ने कहा, देश के हर जवान की जान बेशकीमती है. भारत उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हम सबको शूद्र मानते हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने यहां गुंडे भेजे थे, मैं समझ सकता हूं कि मेरी NSG क्यों हटाई गई, मेरी सिक्योरिटी क्यों कम की गई?