
Tushar Deshpande Marriage: MS धोनी के IPL धुरंधर ने रचाई शादी, दुल्हनिया है फैशन डिजाइनर, देखें वेडिंग एलबम
AajTak
Tushar deshpande Wedding: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने फैशन डिजाइनर नभा गड्डमवार संग शादी रचाई है. तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
Tushar deshpande- Nabha Gaddamwar Marraige: महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कल्याण में शादी रचाई है. तुषार देशपांडे तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 के सीजन में चेन्नई की टीम की ओस सर्वाधिक विकेट हासिल किए थे.
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कई दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेने वाले तुषार देशपांडे नभा गड्डमवार (Nabha Gaddamwar) के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए. नभा गड्डमवार, तुषार की कॉलेज के दोस्त हैं. वहीं नभा फैशन डिजाइनर भी हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों की सगाई हुई थी.
इस कपल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं. दोनों की शादी में बड़ी संख्या में उनके मित्र और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
इस दौरान आईपीएल और मुंबई टीम के लिए एक साथ खेलने वाले स्टार क्रिकेटर प्रशांत सोलंकी, शिवम दुबे, धवल कुलकर्णी, भावेन ठक्कर शामिल हुए. शिवम दुबे ने तो इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के फोटोज भी शेयर किए.
तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं, आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम चैंपियन बनी. उन्होंने इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी की. इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज गर्लफ्रेंड से शादी कर ली हैं.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












