
Tata Nano Electric: फिर चर्चा में 'लखटकिया' कार! जानिए लॉन्चिंग को लेकर क्या है रिपोर्ट?
AajTak
Tata Nano का प्रोडक्शन साल 2018 में बंद कर दिया गया था. हाल ही में टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को Nano Electric में सफर करते हुए देखा गया था, जिसे एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सॉल्यूशन कंपनी ने कस्टमाइज किया था.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि टाटा मोटर्स इस समय अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से मजबूत करने में लगा है. हाल ही में कंपनी ने अपनी Tiago EV को 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, जो कि सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी लखटकिया कार Tata Nano को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इंटरनेट पर Nano Electric की कुछ रेंडर तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसे एक फ्रीलांस ऑटोमोटिव डिज़ाइनर ने तैयार किया है.
टाटा संस (Tata Sons) के मानद चेयरमैन रतन टाटा के ड्रीम प्रोजेक्ट 'Tata Nano' को तकरीबन चौदह साल पहले साल 2008 में लॉन्च किया गया था. स्कूटर और बाइक चालकों के लिए एक किफायती चारपहिया वाहन के विकल्प के तौर पर पेश की जाने वाली इस कार को महज 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. हालांकि कच्चे माल की बढ़की कीमतों और कार की कम डिमांड के चलते इसका प्रोडक्शन साल 2018 में बंद कर दिया गया था.
अब मीडिया रिपोर्ट्स में एक बार फिर से ये छोटी कार चर्चा में है, इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी. लेकिन यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि टाटा मोटर्स की तरफ से इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर टाटा मोटर्स की योजनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि, संभव है कि कंपनी निकट भविष्य में Nano Electric को पेश करे.
1 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य:
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन (EV's) की जबरदस्त डिमांड को हाल ही में अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने उजागर किया था. 77वीं एजीएम में उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष-21 में 5,000 और वित्त वर्ष-22 में 19,500 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी का लक्ष्य है कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी 50,000 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करे और वित्त-वर्ष 24 तक ये आंकड़ा 1 लाख वाहनों का है. इस वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच कंपनी पहले से ही 24,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है.
कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो की बता करें तो इस समय कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी सीरीज़, टाटा टिएगो ईवी, टिगोर ईवी और एक्सप्रेस-टी ईवी की बिक्री करती है. जल्द कंपनी अपने एसयूवी टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी बाजार में उतारने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने कुछ महीनों पहले अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट Curvv और Avinya से भी पर्दा उठाया था. उस वक्त कंपनी ने कहा था कि, वो अगले पांच सालों में 10 नए मॉडलों को पेश करेगी.

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









