
T20 World Cup 2024 USA vs CAN LIVE Updates: कनाडा सम्मानजनक स्कोर की ओर, 2 विकेट पर बना लिए हैं 120 रन
AajTak
T20 World Cup USA vs CAN Live Updates: टूर्नामेंट की तैयारी में बांग्लादेश को 2-1 से हराने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने सभी को चौंका दिया था. हाल ही में यूएसए की टीम ने कनाडा को 4-0 से हराया था. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और 2015 विश्व कप फाइनलिस्ट कोरी एंडरसन अमेरिकी टीम की ओर से खेल रहे हैं.
टी20 विश्व कप 2024 का आज से आगाज हो गया है. पहला मैच कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच डलास के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्ड कप डेब्यू मैच है. अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. कनाडा ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. नवनीत धालीवाल क्रीज पर हैं.
कनाडा को दूसरा झटका 8वें ओवर में तब लगा, जब परगट सिंह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं हरमीत सिंह ने आरोन जॉनसन को नितीश कुमार के हाथों कैच कराया.
टूर्नामेंट की तैयारी में बांग्लादेश को 2-1 से हराने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने सभी को चौंका दिया था. हाल ही में यूएसए की टीम ने कनाडा को 4-0 से हराया था. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और 2015 विश्व कप फाइनलिस्ट कोरी एंडरसन अमेरिकी टीम की ओर से खेल रहे हैं.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












