
T20 World Cup 2024 USA vs CAN LIVE Updates: कनाडा सम्मानजनक स्कोर की ओर, 2 विकेट पर बना लिए हैं 120 रन
AajTak
T20 World Cup USA vs CAN Live Updates: टूर्नामेंट की तैयारी में बांग्लादेश को 2-1 से हराने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने सभी को चौंका दिया था. हाल ही में यूएसए की टीम ने कनाडा को 4-0 से हराया था. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और 2015 विश्व कप फाइनलिस्ट कोरी एंडरसन अमेरिकी टीम की ओर से खेल रहे हैं.
टी20 विश्व कप 2024 का आज से आगाज हो गया है. पहला मैच कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच डलास के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्ड कप डेब्यू मैच है. अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. कनाडा ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. नवनीत धालीवाल क्रीज पर हैं.
कनाडा को दूसरा झटका 8वें ओवर में तब लगा, जब परगट सिंह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं हरमीत सिंह ने आरोन जॉनसन को नितीश कुमार के हाथों कैच कराया.
टूर्नामेंट की तैयारी में बांग्लादेश को 2-1 से हराने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने सभी को चौंका दिया था. हाल ही में यूएसए की टीम ने कनाडा को 4-0 से हराया था. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और 2015 विश्व कप फाइनलिस्ट कोरी एंडरसन अमेरिकी टीम की ओर से खेल रहे हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












