
Syazrul Idrus: इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाला पहला खिलाड़ी... सभी हुए बोल्ड, बने कई रिकॉर्ड
AajTak
Syazrul Idrus: मलेशिया के गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है, वह टी-20 क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. सयाजरुल इद्रस ने चीन के खिलाफ सात विकेट लेकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह मैच कुआलालम्पुर में 26 जुलाई (आज) खेला गया, मलेशिया ने चीन को महज 23 रनों पर समेट दिया था.
Syazrul Idrus Malaysia: टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा गया है. मलेशिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सयाजरुल इद्रस ने 7 विकेट लेकर अनोखा कारनामा कर दिखाया है. ऐसा करने वाले वह टी20 इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं. मलेशिया के गेंदबाज सयाजरुल इद्रस ने टी20 वर्ल्ड कप एशिया बी क्वालीफायर में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए. यह मैच कुआलालम्पुर में आज (26 जुलाई) को खेला गया.
सयाजरुल की गेंदबाजी की वजह से चीन की टीम महज 11.2 ओवर्स में 23 रनों पर लुढ़क गई. यह टी-20 क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. सयाजरुल ने पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के पीटर अहो (Peter Aho) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पीटर ने यह रिकॉर्ड नाइजीरिया के लिए खेलते हुए 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ बनाया था. पीटर ने तब 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
सयाजरुल की गेंदबाजी की वजह से चीन की टीम महज 11.2 ओवर्स में 23 रनों पर लुढ़क गई. यह टी-20 क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. वहीं टीम टी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड Isle of Man देश के नाम है. वह इसी साल स्पेन के खिलाफ 2023 में 10 रन पर आउट हो गई थी. वहीं तुर्की की टीम दूसरे नंबर पर है, वह चेक गणराज्य के खिलाफ महज 21 रनों पर आउट हो गई.
No surprises here! Syazrul Ezat adjudged Player-of-the-match after his recording-breaking spell 🎯 He’s taken 47 wickets in 23 matches during his T20I career. Well done champ 🙌 pic.twitter.com/PQ0OREl9Mo
सभी सातों खिलाड़ी हुए बोल्ड
सयाजरुल की गेंदों की बात करें तो उनकी गेंदबाजी के सामने चीन के बल्लेबाज धराशायी होकर रह गए. उन्होंने सभी सातों विकेट बोल्ड किए. सयाजरुल की स्विंग होती गेंदों के सामने चीनी बल्लेबाजों के सामने कोई जवाब नहीं था. सयाजरुल ने अब तक 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने कुल 47 विकेट हासिल किए हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












